शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया धरना प्रदर्शन : चौथे दिन भी नहीं खत्म हुआ शिक्षक भर्ती का गतिरोध
लखीमपुर खीरी। जिले में दो सौ सहायक अध्यापकों की भर्ती के क्रम में विभाग द्वारा जारी सूची को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों का बीएसए कार्यालय के बाहर चौथे दिन भी धरना जारी रहा। धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने मेरिट सूची पर सवाल उठाए। हालांकि बीएसए ने नियमानुसार सूची जारी करने की बात कही है।
बताते चलें कि बेसिक शिक्षा विभाग में दो सौ सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए शनिवार को मेरिट सूची जारी की गई। विभाग ने यह सूची वरीयता क्रम में जारी की। इस सूची पर बीटीसी 2012 बैच के अभ्यर्थियों ने सवाल ने उठाए इन अभ्यर्थियों ने मेरिट के आधार पर सूची जारी करने की मांग की है। इसके बाद बीएसए कार्यालय ने दूसरी सूची जारी कर दी गई। बीएसए के अनुसार यह सूची क्वालिटी प्वांइट के आधार पर तैयार की गई।
इस सूची पर दोनों गुटों ने विरोध कर दिया। इसके बाद रविवार से इन दोनों गुटों से बीएसए कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसमें वर्ष 2004, 07 और 08 बैच वालों ने वरीयता क्रम के आधार पर तथा 2012 बैच वालों ने मेरिट के आधार पर मांग की। 2012 बैच वालों ने जारी सूची पर किसी के हस्ताक्षर न होने और विज्ञप्ति प्रकाशित न करने पर भी सवाल उठाए। अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है।
क्वालिटी प्वांइट के आधार बनी सूची
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.ओपी राय ने बताया कि वर्ष 1997 के बाद जितनी जगहें होंती थी उतने ही अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग कराई जाती थी। 14-3 आर्टिकिल में न्यायालय ने आदेश किया कि वरिष्ठता सूची वर्ष वार बनाई जाए पहली सूची इसी आधार पर जारी की गई थी। इसी बीच में आदेश आया कि आर्टिकिल 14-3 को संशोधित कर मेरिट के आधार पर सूची बनाई जाए बाद में इस आदेश को भी हाईकोर्ट ने रद कर दिया इसके बाद फिर टीईटी को अधार मान कर क्वालिटी प्वांइट पर सूची जारी की गई है। यह सूची एनआईसी की बेवसाइट पर भी डाल दी गई है। अब धरना प्रदर्शन करने से किसी को रोका तो नहीं जा सकता है।
0 Comments