परिषदीय स्कूल निरीक्षण ब्योरा देने में हीला-हवाली नहीं कर सकेंगे बीईओ : निरीक्षण में शिक्षकों की कोई समस्या हो तो उसका भी उल्लेख करना होगा
इलाहाबाद: अब परिषदीय स्कूल निरीक्षण ब्योरा देने में बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी) हीला हवाली नहीं कर सकेंगे। निरीक्षण सूचना प्रपत्र पर स्कूल का नाम, बच्चों की संख्या, निरीक्षण का समय आदि ब्योरा देना होगा। मंडलीय शिक्षा निदेशक ने बीईओ पर शिकंजा कस दिया है। बीईओ निरीक्षण आख्या तो दे रहे हैं, लेकिन मांगी गई सूचनाओं का पूरा कॉलम भर कर नहीं जमा कर रहे थे। इससे मंडलीय अधिकारी को यह जानकारी नहीं हो पा रही थी कि स्कूलों की शैक्षिक स्थिति का क्या हाल है। इसी कड़ी में यह कदम उठाया गया है।
सहायक शिक्षा निदेशक रमेश तिवारी के मुताबिक निरीक्षण सूचना प्रपत्र में निरीक्षण के समय शिक्षकों की संख्या, अनुपस्थित विद्यार्थियों का प्रतिशत, गत वर्ष व इस वर्ष नामांकन का अंतर, विद्यालय का नाम व ब्लाक, अनुपस्थित शिक्षक का नाम और शैक्षिक गुणवत्ता आख्या भर कर बीएसए कार्यालय में जमा कराएं। शिक्षकों की कोई समस्या हो तो उसे भी उल्लेख करें। प्रगति आख्या मिलने के बाद विभागीय स्तर पर समीक्षा की जाएगी। शासन ने प्रति माह स्कूलों का निरीक्षण करने का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है। सहायक शिक्षा निदेशक व बीएसए को दस-दस और बीईओ को बीस स्कूल दिए हैं।
#school inspection, #beo, #निरीक्षण #inspection
1 Comments
📌 परिषदीय स्कूल निरीक्षण ब्योरा देने में हीला-हवाली नहीं कर सकेंगे बीईओ : निरीक्षण में शिक्षकों की कोई समस्या हो तो उसका भी उल्लेख करना होगा
ReplyDelete👉 READ MORE 👇http://www.basicshikshanews.com/2015/11/blog-post_39.html