logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

छुट्टियों से वंचित देशों की श्रेणी में चौथे नंबर पर भारत : सर्वे में खुलासा किया गया 65 फीसद भारतीय छुट्टियों को देखतें हैं अपनी सारी खुशियों से जोड़कर

छुट्टियों से वंचित देशों की श्रेणी में चौथे नंबर पर भारत : सर्वे में खुलासा किया गया 65 फीसद भारतीय छुट्टियों को देखतें हैं अपनी सारी खुशियों से जोड़कर

मुंबई। छुट्टियों से वंचित देशों की श्रेणी में भारत दुनिया में चौथे नंबर पर है। एक सर्वे के मुताबिक, इस श्रेणी में उससे पहले संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया और सिंगापुर का स्थान है। ऑनलाइन ट्रेवल साइट एक्सपीडिया की 2015 की छुट्टियों की कमी से संबंधित रिपोर्ट में पाया गया कि 65 फीसद भारतीय यह मानते हैं कि उन्हें कम छुट्टियां मिल रही हैं जबकि 20 फीसद को लगता है कि उन्हें बहुत ही कम छुट्टियां मिल रही हैं।

रिपोर्ट ने खुलासा किया कि 67 फीसद भारतीय छुट्टियां मिलने पर अपनी पसंदीदा या अनोखी जगह की बजाय नई जगह की यात्रा करना पसंद करेंगे। यह रिपोर्ट अलग-अलग देशों और महाद्वीपों में रहने वाले लोगों की छुट्टियों से संबंधित आदतों के बारे में है। सर्वे इस साल उत्तरी अमेरिका, यूरोप, दक्षिण अमेरिका समेत 26 देशों में 6 अक्टूबर से 22 अक्टूबर के बीच 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के 9273 कर्मचारियों के बीच किया गया।

सर्वे में खुलासा किया गया 65 फीसद भारतीय छुट्टियों को अपनी सारी खुशियों से जोड़कर देखते हैं। थाइलैंड में ऐसा मानने वाले लोगों की तादाद 56 फीसद और संयुक्त अरब अमीरात में 55 फीसद है। एक्सपीडिया इंडिया के मनमीत अहलूवालिया के मुताबिक, "काम और जिंदगी के बीच संतुलन बनाने में छुट्टियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। यह लोगों को पुनः ऊर्जा से भर देती हैं, जिससे वे काम पर फोकस कर सकें।'' सर्वे में 54 फीसद भारतीय कर्मचारियों ने माना कि वेतन में बढ़ोतरी से ज्यादा प्राथमिकता छुट्टियों में वृद्धि को देंगे।

Tags: # Online Travel Site ,  # Expedia report ,  # India ,  # No vacation ,  # Holiday leave ,  # Travel destinations , 

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 छुट्टियों से वंचित देशों की श्रेणी में चौथे नंबर पर भारत : सर्वे में खुलासा किया गया 65 फीसद भारतीय छुट्टियों को देखतें हैं अपनी सारी खुशियों से जोड़कर
    👉 READ MORE 👆👇 http://www.basicshikshanews.com/2015/11/65.html

    ReplyDelete