logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

आवेदन के छह महीने में मिलेंगी केंद्रीय नौकरियां : केंद्र की 6 माह में भर्ती प्रकिया पूरी करने की तैयारी; कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने इस बारे में मसौदा दिशानिर्देश तैयार किया

आवेदन के छह महीने में मिलेंगी केंद्रीय नौकरियां : केंद्र की 6 माह में भर्ती प्रकिया पूरी करने की तैयारी; कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने इस बारे में मसौदा दिशानिर्देश तैयार किया

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सरकारी नौकरियों में भर्ती की प्रक्रिया के लिए दिशानिर्देश तैयार किया है, जिसके मुताबिक आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तारीख के छह माह के भीतर भर्ती प्रक्रिया पूरा करने की बात कही गई है। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की ओर से तैयार इस दिशानिर्देश में यह भी कहा गया है कि कई केंद्र सरकार के विभाग बेवजह भर्ती प्रक्रिया में ज्यादा समय लगाते हैं। इसमें सभी मंत्रालयों और विभागों से कहा गया है कि खाली पदों को भरने के लिए सीधी भर्ती प्रक्रिया अपनाने के समय उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि लिखित परीक्षा और इंटरव्यू का आयोजन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तारीख के छह माह के भीतर पूरा कर लिया जाए।

कार्मिक विभाग को ऐसी जानकारी मिली है कि प्रतियोगी परीक्षाओं या इंटरव्यू के जरिए विभिन्न पदों के लिए सीधी भर्ती करने वाले कई मंत्रालय उस भर्ती के लिए तय समय सीमा का पालन नहीं कर रहे हैं।

इसमें कहा गया है कि कई मामलों में यह देखने को मिला है कि आवेदन की अंतिम तिथि और परीक्षा या इंटरव्यू में बेवजह की देरी की जाती है और इससे जल्दी भर्ती प्रक्रिया पूरा करने का उद्देश्य प्रभावित होता है। सभी केंद्रीय मंत्रियों को टिप्पणी के लिए भेजे गए इस नोट में कहा गया है कि एक साल से अधिक समय तक भर्ती प्रक्रिया में देरी करने का मतलब नए उम्मीदवारों, जो उक्त साल में उस परीक्षा के लिए योग्य हो जाते हैं, को अवसर से वंचित करना है। सभी मंत्रालयों को 16 नवंबर तक टिप्पणी भेजनी है।

Post a Comment

0 Comments