सातवां वेतन आयोग की सिफारिशों से 17140/ 18150 की समस्या सुलझी : क्लिक कर देखें ।
6ठे वेतन आयोग के बाद प्राइमरी अध्यापक की 8 साल से पहले प्रोन्नति होती थी तो वेतन 17140 से कम ही रहता था। क्योंकि कि 3% इन्क्रीमेंट और नई ग्रेड पे दी जाती थी जो 8 साल से पहले 17140 से कम ही रहता था।
अब प्रोन्नति में पे मैट्रिक्स से एक इन्क्रीमेंट और अगले काॅलम (प्रोन्नत पद वाले) में बराबर (बराबर न हो तो उससे ठीक ज्यादा) वेतन दिया जायेगा। चूंकि अब 4600 ग्रेड पे वाले कॉलम से ही वेतन देना है जिसमें न्यूनतम वेतन 44500 (अर्थात 17140 x 2.62) है तो प्रोन्नति कभी भी हो 44500 (6ठे वेतन आयोग में 17140) से कम नहीं मिलेगा।
यह नीचे दिए उदाहरण से स्पष्ट हो जायेगा:-
यदि किसी का वर्तमान वेतन 14330 (अर्थात 10130+4200) है तो 6ठे वेतन आयोग के अनुसार प्रोन्नति होने पर उसे 15160 (अर्थात 10130+420+4600) मिलता है जो 17140 से कम है।
7वें वेतन आयोग में 14330 मूल वेतन 37600 होगा। अब यदि प्रोन्नति होती है तो इन्क्रीमेंट के बाद वेतन 38700 होगा और उसे 4600 ग्रेड पे वाले कॉलम में 38700 या उससे ठीक ऊपर का वेतन दिया जाएगा। अब चूँकि Level 7 (अर्थात 4600 ग्रेड पे का कॉलम) में न्यूनतम वेतन 44900 है तो वही मिलेगा ।
आभार/साभार : प्रतिमा कुशवाहा जी
1 Comments
📌 सातवां वेतन आयोग की सिफारिशों से 17140/ 18150 की समस्या सुलझी : क्लिक कर देखें ।
ReplyDelete👉 READ MORE 👆👇 http://www.basicshikshanews.com/2015/11/17140-18150.html