📌 मीना की दुनिया ( Meena Ki Duniya) Episode - 25 | कहानी (Story) - 'हमारी सुनो' (Hamari Suno)
एपिसोड-25
दिनांक-26/10/2015
आकाशवाणी केंद्र- लखनऊ, समय-11:15am से 11:30am तक
आज की कहानी का शीर्षक- ‘हमारी सुनो’
मीना अपनी क्लास में है ।
बहिन जी- बच्चों अब करते हैं अगला सवाल........अगर एक व्यक्ति चार घण्टे में दो मील चलता है तो वो अठ्ठाईस घण्टे में कितने मील.....(कि तभी शहनाई गूँजने की आवाज आने लगती है|) अरे ये.....शोर कैसा?
“बहिन जी, लगता है आज समुदाय भवन में किसी की शादी है|” दीपू ने कहा|
बहिन जी- इतने शोर में हम पढ़ेंगे कैसे?
“.....क्यों न हम खिड़कियाँ और दरवाजे बंद कर दें, ऐसा करने से लाउडस्पीकर का शोर कम हो जायेगा|” मीना ने सुझाव दिया|
बहिन जी ने क्लास की सभी खिड़कियाँ और दरवाजे बंद कर दिये| ऐसा करने से लाउडस्पीकर का शोर तो कम हो गया लेकिन सभी बच्चों को गर्मी लगने लगी|.....बहिन जी ने दरवाजे, खिड़कियाँ खोल दिये|......खिड़कियाँ खोलते ही लाउडस्पीकर का शोर तो फिर से आने लगा|
“बहिन जी, क्या ये समुदाय भवन बंद नहीं कराया जा सकता? इसके कारण अक्सर हमें पढ़नें में परेशानी होती है|” दीपू बोला|
बहिन जी- ......पंचों का कहना है कि गाँव में कम से कम एक जगह तो ऐसी होनी चाहिए जहाँ शादी-विवाह या अन्य समारोह का आयोजन किया जा सके|
“बहिन जी, क्या पंचायत से बात करके समुदाय भवन किसी और जगह नहीं बनाया जा सकता?” मीना ने पूँछा|
“मीना...मैं अगले हफ्ते होने वाली स्कूल प्रबन्धन समिति की मीटिंग में ये बात रखूँगी|” बहन जी ने जबाब दिया|
मीना, मिठ्ठू की कविता-
• “कोई भी मुश्किल हो तुम उसके हर पहलू को सोचो,
बातचीत करके फिर किसी नतीजे पे तुम पहुँचो|
आज का गीत-
तुम सुनो हमारी हम सुने तुम्हारी
इक दूजे की बात समझना यही है समझदारी|-२
इक दूजे के दिल की समझो इक दूजे को जानो
कहे चाहे दोस्त बात जो उसको तुम पहचानो|
बात-बात में बात है बनती सही कहावत प्यारी
इक दूजे की बात समझना यही है समझदारी|
अपनी इक मुस्कान से ही बस बिगड़ी बात बनालो
कभी जो कोई रूठे तो तुम हँस के उसे मन लो |
मीठे-मीठे झगड़ों से हो पक्की और भी यारी
इक दूजे की बात समझना यही है समझदारी|
तुम सुनो हमारी हम सुने तुम्हारी
इक दूजे की बात समझना यही है समझदारी|
आज का खेल- ‘ अक्षरों की अन्त्याक्षरी’
‘शहद’
‘श’- शीशी (शीशा दिखाना)
‘ह’- हाथी (हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और)
‘द’- दूध (दूध का जला छाछ भी फूँक-फूँक कर पीता हैं)
आज की कहानी का सन्देश-
“ समस्या चाहे जैसी भी हो उस पर विचार करने से, उसे सोचने समझाने से और बातचीत करने से उसका हल निकल ही आता है, लेकिन बातचीत ढंग से और कुशलतापूर्वक की जाए तो|"
1 Comments
ЁЯУМ рдоीрдиा рдХी рджुрдиिрдпा ( Meena Ki Duniya) Episode - 25 | рдХрд╣ाрдиी (Story) - 'рд╣рдоाрд░ी рд╕ुрдиो' (Hamari Suno)
ReplyDelete>> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/10/meena-ki-duniya-episode-25-story-hamari.html