प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर मौलिक नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय स्थित सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के बाहर चार दिन से चल रहा प्रशिक्षु शिक्षकों का बेमियादी धरना गुरुवार की शाम समाप्त हो गया। प्रदर्शनकारियों ने तय किया है कि अपने-अपने जिले में बीएसए पर दबाव बनाकर जल्द से जल्द 43 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कराएंगे।
दरअसल सचिव संजय सिन्हा ने बुधवार को ही सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर 25 अक्तूबर तक विज्ञापन जारी कर उसके 15 दिन के अंदर नियुक्ति की कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए थे। इस आदेश प्रदर्शनकारियों का एक तबका असंतुष्ट था जिसने बुधवार की शाम बेमियादी धरना जारी रखने का निर्णय लिया। लेकिन अधिकांश प्रशिक्षु धरने की बजाय अपने-अपने जिलों में जाकर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करवाने के पक्ष में थे।
गुरुवार को दिनभर चर्चा होती रही। प्रशिक्षुओं का मानना था कि सचिव ने 25 अक्तूबर तक विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिए है। बीएसए चाहे तो इससे पहले भी प्रक्रिया शुरू हो सकती है। लिहाजा सचिव पर दबाव बनाने की बजाय बीएसए स्तर से मौलिक नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू करवाई जाए। प्रशिक्षु शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद अली ने बताया कि धरना समाप्त कर दिया गया है।
0 Comments