logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

वेतन की मांग को लेकर यूपी के शिक्षामित्रों ने उतारे कपड़े : शिक्षामित्रों के सामने आर्थ‌िक संकट; मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

वेतन की मांग को लेकर यूपी के शिक्षामित्रों ने उतारे कपड़े : शिक्षामित्रों के सामने आर्थिक संकट; मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

लखनऊ : राज्य सरकार ने अध्यापक पद पर समायोजित होने वाले शिक्षामित्रों को वेतन देने पर रोक लगा दी है। इस आदेश के विरोध में प्रदेशभर के शिक्षामित्र शिक्षण कार्य से विरत रहे। 

~क्लिक कर आदेश देखें- शिक्षामित्रों के वेतन भुगतान रोक आदेश दिनांक 19 अक्टूबर, 2015 को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया -प्रमुख सचिव डिम्पल वर्मा

बकाया वेतन के भुगतान को लेकर पूरे प्रदेश में शिक्षामित्रों ने कार्य बहिष्कार के साथ प्रदर्शन किया। ये विरोध दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर किया गया। एटा में अपनी मांगों को लेकर शिक्षामित्रों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया।

शिक्षामित्रों के प्रदर्शन से प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने वेतन दिलाने का जो वादा किया था उसे पूरा करें।

प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि अभी का वेतन रोक लिया लेकिन जब 11 सितंबर तक जो शिक्षण कार्य हुआ है उस वेतन के भुगतान का आदेश जारी करें।

श‌िक्षाम‌ित्रों के सामने आर्थ‌िक संकट

दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव व प्रदेश उपाध्यक्ष रश्मिकान्त द्विवेदी ने कहा कि प्रथम बैच के और द्वितीय बैच के लगभग 100000 समायोजित शिक्षामित्रों को अभी तक एक रुपये भी नही मिला है।

ऐसे में उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। बोर्ड व विश्व विद्यालयों द्वारा भी शैक्षणिक अंकपत्रों का सत्यापन प्रभावित हो गया है। ऐसे मे सरकार हलफनामा लेकर वेतन व एरियर भुगतान करें।

संघ ने मांग की, 11 सितंबर तक सभी समायोजित 135978 शिक्षामित्रों का बकाया वेतन व एरियर भुगतान कराने का आदेश तत्काल जारी करें।

Post a Comment

0 Comments