कवायद शुरू ऑनलाइन दर्ज होगी नौनिहालों की हाजिरी : स्कूल खुलने के एक घंटे के अंदर एसएमएस से भेजनी होगी सूचना
सीतापुर। परिषदीय विद्यालयों में नौनिहालों की अब ऑनलाइन हाजिरी होगी। यह उपस्थिति स्कूल खुलने के एक घंटे के अंदर एसएमएस से भेजी जाएगी। अगर निर्धारित समय के अंदर उपस्थिति भेजी नहीं गई तो विद्यालय को डिफाल्टर सूची में डाल दिया जाएगा। एक महीने में पांच बार से अधिक रिपोर्ट न देने पर प्रधानाध्यापक के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी। यही नहीं अच्छा परफाॅर्मेंस देने वाले विद्यालय पुरस्कृत होंगे। खास बात तो यह है कि इसे समाजवादी पेंशन योजना से भी जोड़ दिया गया है।
प्रदेश सरकार ने परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति को अगले तीन माह के दौरान कम से कम 75 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य तय किया है। शासन का मानना है कि छात्रों एवं अध्यापकों की नियमित उपस्थिति होने पर ही छात्रों में अपेक्षित सुधार संभव है। इसी प्रकार आउट ऑफ स्कूल बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराना व निरक्षर व्यक्तियों को साक्षर बनाना भी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत एनआईसी द्वारा विकसित उपस्थिति, नामांकन व साक्षरता मॉड्यूल का क्रियान्वयन किया जाना है। उपस्थिति मॉड्यूल के तहत नौनिहालों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जाएगी। यह उपस्थिति विद्यालय खुलने के एक घंटे के अंदर एसएमएस के माध्यम से दर्ज होगी। अगर एक घंटे से अधिक का समय हो जाता है और दो घंटे से कम होता है। ऐसी स्थिति में उपस्थिति तो दर्ज हो जाएगी, लेकिन विद्यालय को डिफाल्टर सूची में शामिल कर दिया जाएगा। दो घंटे बाद विद्यालय की उपस्थिति शून्य मान ली जाएगी। उसके बाद एमडीएम सहित अन्य लाभ नहीं मिलेेंगे। ऐसा ही एक माह में पांच बार से अधिक कारनामा करने पर विद्यालय को डिफाल्टर मानते हुए शिक्षक के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई होगी। आलाधिकारियों द्वारा औचक मुआयना भी किया जाएगा।
नवंबर से लागू होगी व्यवस्था
यह योजना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना है। नवंबर माह में उद्घाटन होने की संभावना है। उसी के बाद पूरे प्रदेश में यह व्यवस्था लागू होगी।
निर्देर्शों पर होगा अमल
ऑनलाइन उपस्थिति के संबंध में शासन से निर्देश मिले हैं। इन निर्देर्शो के तहत विद्यालय की उपस्थिति भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
-संजीव सिंह, बीएसए
फरवरी माह में होगा चयन
फरवरी माह में शासन स्तर से बेस्ट तीन मंडल व जनपदों को चिन्हित किया जाएगा। इन मंडलों के मंडलायुक्त, डीएम, सीडीओ व बीएसए को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ तीन प्राथमिक व तीन उच्च प्राथमिक विद्यालयों का चयन किया जाएगा। इन विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
समाजवादी पेंशन की जानी जाएगी प्रगति
समाजवादी पेंशन लाभार्थियों को इस योजना से जोड़ा गया है। उनके पाल्यों की उपस्थिति व निरक्षरों को साक्षर बनाने की कवायद इस योजना से पता चलेगी। अगर उनके नौनिहाल का स्कूल में पंजीकरण नहीं है या घर के सदस्य निरक्षर हैं तो उनको इस योजना के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा।
अधिकारी भी करेंगे निरीक्षण
जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार प्रत्येक सप्ताह में दो विद्यालयों का औचक मुआयना करेंगे। ऑनलाइन उपस्थिति व ऑफलाइन की जांच-पड़ताल करेंगे। उसी दिन या अगले दिन हर हाल में शाम छह बजे तक रिपोर्ट प्रेषित करेंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments