logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षक भर्ती का मामला : पद से ज्यादा नियुक्त किए प्रशिक्षु शिक्षक; दो जिलों के बीएसए किये गये निलम्बित

शिक्षा विभाग के अधिकारी कब कौन सा गुल खिला दें कुछ कहा नहीं जा सकता है। सिद्धार्थनगर के बीएसए व प्रभारी डायट प्राचार्य रहे कौशल किशोर ने पद से अधिक प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांट दिए।

शिकायत के बाद मामले की जांच पर दोषी पूर्व बीएसए को निलंबित कर दिया गया। वहीं फर्रुखाबाद के बीएसए योगराज सिंह को भी वित्तीय अनियमितता के आरोप में निलंबित किया गया है।

कौशल किशोर को सिद्धार्थनगर में बीएसए रहने के दौरान वहां के डायट प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। उन पर आरोप है कि इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षु शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में जमकर मनमानी की।

उन्होंने कम अंक वालों को भी प्रशिक्षु शिक्षक का नियुक्ति पत्र दे दिया और रिक्त पदों से अधिक तैनाती कर दी। शिकायत के बाद उन्हें दोनों पदों से हटाते हुए डायट बस्ती में वरिष्ठ प्रवक्ता बना दिया गया था।

शासन ने पूरे मामले की जांच कराई तो उनके खिलाफ अधिकतर शिकायतें सही पाई गईं। इसके आधार पर उनके निलंबन की कार्रवाई की गई है।

उधर, फर्रुखाबाद के बीएसए योगराज सिंह के खिलाफ वित्तीय अनियमितता की शिकायत मिलने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।




Post a Comment

1 Comments

  1. शिक्षक भर्ती का मामला : पद से ज्यादा नियुक्त किए प्रशिक्षु शिक्षक; दो जिलों के बीएसए किये गये निलम्बित
    >> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/10/blog-post_83.html

    ReplyDelete