logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सीटें भरने के बाद भी जमा हो रहे ड्राफ्ट : अभ्यर्थियों का वापस होगा डीडी, बीटीसी में निजी कॉलेज और डायट की सभी सीटें फुल

सीटें भरने के बाद भी जमा हो रहे ड्राफ्ट : अभ्यर्थियों का वापस होगा डीडी, बीटीसी में निजी कॉलेज और डायट की सभी सीटें फुल

"अंतिम दिन ही सीटों से अधिक ड्राफ्ट आ गए थे, लेकिन इलाहाबाद से प्रक्रिया की अंतिम तिथि दो दिन बढ़ाने का निर्देश मिलने के कारण हमें अभ्यर्थियों से ड्रॉफ्ट जमा करने पड़े।"
- ललिता प्रदीप, प्रिंसिपल डायट

300 से अधिक अभ्यर्थियों का वापस होगा डीडी, बीटीसी में निजी कॉलेज और डायट की सभी सीटें फुल

लखनऊ : डायट और शहर के सभी निजी कॉलेजों की बीटीसी की सीटें फुल हो गईं हैं। इसके बाद ही अभ्यर्थियों से एडमिशन के लिए ड्राफ्ट जमा कराया जा रहा है। अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद लखनऊ डायट को इलाहाबाद से शनिवार तक ड्राफ्ट जमा कराने के निर्देश मिले हैं। हालांकि बाद में फीस का ड्राफ्ट जमा करने वाले सभी अभ्यर्थियों को एडमिशन मिल पाएगा इसमें शंका है।

राजधानी के निजी बीटीसी कॉलेजों में कुल 1750 सीटें हैं। इन सीटों पर एडमिशन के लिए गुरुवार तक 2047 ड्राफ्ट जमा हो चुके थे। अंतिम तिथि दो दिन बढ़ाने के निर्देश के बाद शुक्रवार को फिर से अभ्यर्थियों से 41 हजार रुपये फीस के ड्रॉफ्ट जमा कराए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को दो सौ से अधिक ड्राफ्ट जमा किए गए हैं। शनिवार से कॉलेज एलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू होगी। लेकिन कई अभ्यर्थियों को फिर भी एडमिशन नहीं मिल जाएगा। सूत्रों के मुताबिक डायट की एडमिशन प्रक्रिया पहले से ही लेट हो गई है। निर्देशों के मुताबिक 15 अक्टूबर तक डायट को प्रक्रिया पूरी कर लेनी थी। इसमें कॉलेज अलॉटमेंट भी शामिल था। लेकिन अब तक अभ्यर्थियों के कॉलेज ही अलॉट नहीं हुए है। इसके बाद एडमिशन होंगे। ऐसे में एडमिशन प्रक्रिया एक सप्ताह और लेट हो सकती है।

Post a Comment

0 Comments