logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्रशिक्षु शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति पत्र जारी करने का रास्ता साफ

इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक विद्यालयों में 72825 खाली पदों के सापेक्ष कार्यभार ग्रहण करने के साथ छह महीने का प्रशिक्षण पूरा कर चुके प्रशिक्षु शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति पत्र जारी करने का रास्ता साफ हो गया है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने निदेशक बेसिक शिक्षा से नियुक्ति के संबंध में आदेश मिलने के बाद सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर 25 अक्तूबर तक विज्ञप्ति जारी करके 15 दिन के भीतर नियुक्ति संबंधी कार्यवाही पूरी करने को कहा है।

वहीं अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पर तीसरे दिन धरने पर बैठे प्रशिक्षु शिक्षकों ने कहा कि 31 अक्तूबर तक नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए धरना जारी रखेंगे।

चार वर्ष की लंबी लड़ाई के बाद प्राथमिक विद्यालयों में तैनाती की उम्मीद लगाए प्रशिक्षु शिक्षकों ने प्रशिक्षण पूरा करने और उसके बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से हुई परीक्षा पास कर ली है। परीक्षा पास करने के बाद प्रशिक्षु शिक्षक सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से लगातार नियुक्ति पत्र के लिए आदेश जारी करने की मांग कर रहे थे। सोमवार को प्रदेश भर से प्रशिक्षु शिक्षक सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पर धरने पर बैठे थे। सचिव ने प्रशिक्षु शिक्षकों को आश्वस्त किया कि उनकी मांग शासन को भेज दी गई है।

निदेशक से नियुक्ति का आदेश मिलते ही प्रशिक्षु शिक्षकों के पक्ष में आदेश जारी कर दिया गया। परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने जब इसकी जानकारी धरने पर बैठे प्रशिक्षु शिक्षकों को दी तो उन्होंने नियुक्ति पत्र 31 अक्तूबर तक जारी करने की मांग की, जबकि सचिव की ओर से नौ नवंबर तक आदेश जारी करने की बात कही जा रही है।

प्रशिक्षु शिक्षकों का कहना है कि इसी बीच बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त 15 हजार शिक्षकों की नियुक्ति हो जाएगी। इससे पुरानी भर्ती वाले शिक्षक जूनियर हो जाएंगे।

Post a Comment

1 Comments

  1. प्रशिक्षु शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति पत्र जारी करने का रास्ता साफ
    >> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/10/blog-post_64.html

    ReplyDelete