इलाहाबाद: बेसिक शिक्षा अधिकारी ने क्षेत्र भ्रमण पर नहीं निकलने वाले बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी)पर शिकंजा कस दिया है। उन्होंने उनसे पाक्षिक निरीक्षण रिपोर्ट कार्यालय में जमा कराने को कहा है। शासन को शिकायत प्राप्त हो रही है कि शिक्षक समय से स्कूल नहीं जाते हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है कि बीईओ क्षेत्र भ्रमण पर नहीं निकल रहे हैं। इससे यह स्थिति बन रही है, जबकि शासन ने बीईओ के निरीक्षण लक्ष्य निर्धारित कर रखे हैं।
इसी क्रम में बीएसए ने बीस विकास खंड के बीईओ को निर्देशित किया है कि स्कूलों का निरीक्षण कर बच्चों का शैक्षिक आंकलन करें। बच्चों से विषय संबंधी प्रश्न पूछें ताकि जानकारी हो सके कि शिक्षक क्या पढ़ा रहे हैं। दोबारा निरीक्षण के दौरान पूर्व में पूछे गए विषय के बारे में अपडेट लें। यह प्रक्रिया अपनाने से निश्चित ही स्कूलों में शैक्षिक संवर्धन को गति मिलेगी। शिक्षक द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने पर वेतन रोकें या स्पष्टीकरण मांगे, साथ ही मिड-डे-मील रजिस्टर में प्रतिदिन खाने वाले बच्चों की संख्या, उपस्थिति की पड़ताल करें। निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई है कि शिक्षकों द्वारा मिड-डे-मील रजिस्टर प्रतिदिन अपडेट नहीं किया जाता।
1 Comments
बीईओ देंगे बीएसए को पाक्षिक रिपोर्ट : शासन ने बीईओ के निरीक्षण लक्ष्य निर्धारित कर रखे
ReplyDelete>> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/10/blog-post_622.html