logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

फेसबुक पर ऑटो वीडियो प्ले के सिरदर्द को इस तरह करें गायब : अपने फेसबुक सेटिंग बदलें मिलेगा निजात

फेसबुक पर ऑटो वीडियो प्ले के सिरदर्द को इस तरह करें गायब : अपने फेसबुक सेटिंग बदलें मिलेगा निजात



फेसबुक पर अब वीडियो का खेल फिर से शुरू हो गया है। आपने अपनी हामी भरी हो या नहीं, जो वीडियो आपके टाइमलाइन पर होंगे जैसे ही आप अपना कर्सर वहां ले जाएंगे, वो चलने लगेंगे। कई लोगों को ये फ़ीचर पसंद नहीं आ रहा है। अगर ये वीडियो चलने लगता है तो आप चाहें या ना चाहें, आपके डेटा के ख़र्च पर फेसबुक ऐसा कर रहा है। कई बार ऐसा भी हो सकता है कि कुछ मुद्दों पर आपको वीडियो, जैसे हिंसा से जुड़े वीडियो, बिलकुल पसंद नहीं हैं वो भी अचानक ऑन हो जाता है।

इससे बचने का एक ही उपाय है। अपने फेसबुक में सेटिंग बदल दीजिए जिससे कि आपके वीडियो ख़ुद भी चलने से रुक जाएं। सबसे पहले फेसबुक पर लॉग इन कीजिए। आपके स्क्रीन के दाहिनी तरफ़ ऊपर में एक डाउन एरो दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके नीचे स्क्रॉल करेंगे तो सेटिंग का विकल्प आपके सामने होगा। उस पर भी क्लिक कीजिए तो एक नया पेज आपके सामने खुल जाएगा जिस पर 'जनरल अकाउंट सेटिंग' लिखा होगा।

अब स्क्रीन के बायीं तरफ़ आपको कई सेटिंग्स बदलने के लिए विकल्प होंगे और उनमें सबसे नीच होगा 'वीडियो'। जब आप वीडियो पर क्लिक करेंगे तो आपके वीडियो सेटिंग में दो विकल्प हैं। एक है 'वीडियो डिफ़ॉल्ट क्वालिटी' जिसको आप 'SD ओनली' पर कर दीजिए।



उसके नीचे आपको 'ऑटो-प्ले वीडियो' दिखाई देगा। उसके साथ में जो टैब है उसे 'ऑफ़' कर दीजिए। उसके बाद आपके लिए फेसबुक का बनाया सिरदर्द ग़ायब हो जाएगा।


Post a Comment

0 Comments