logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

वेतन नहीं मिलने से परेशान शिक्षामित्र ने की खुदकुशी : परिवार के इकलौता सहारे सुभाष ने जान देने के लिए बिजली के तार को औजार बनाया।

वेतन नहीं मिलने से परेशान शिक्षामित्र ने की खुदकुशी : परिवार के इकलौता सहारे सुभाष ने जान देने के लिए बिजली के तार को औजार बनाया।


गाजीपुर : टउंवा गांव निवासी शिक्षामित्र सुभाष यादव (35) ने मंगलवार की रात खुदकुशी कर ली। परिजनों के अनुसार वेतन नहीं मिलने से वह क्षुब्ध और परेशान था। परिवार के इकलौता सहारे सुभाष ने जान देने के लिए बिजली के तार को औजार बनाया। करंट की चपेट में आने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 

टउंवा ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर पुरवा स्थित प्राथमिक विद्यालय में सुभाष यादव (35) शिक्षामित्र पद पर तैनात था। प्रदेश सरकार के आदेश पर सुभाष यादव का शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन हो गया था। 

इस बीच समायोजन निरस्त हो जाने और शिक्षामित्रों को वेतन न मिलने की खबरों से सुभाष काफी आहत था। मंगलवार की शाम से वह गांव में इधर-उधर विक्षिप्त अवस्था में घूमता रहा। 

देर रात सुभाष यादव ने गांव के पूर्वी तरफ स्थित काली माता के मंदिर के पास बिजली के नंगे तार को पकड़ लिया। करंट की चपेट में आने से सुभाष की मौके पर ही मौत हो गई। देर रात दो बजे गांव वालों ने सुभाष का शव देखा तो परिवार वालों को सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

सुभाष यादव के भाई ओमप्रकाश यादव ने पुलिस को दी तहरीर पर बताया है कि सुभाष वेतन नहीं मिलने से काफी परेशान था। उसे चिंता थी कि वह अपने परिवार का कैसे भरण पोषण करेगा।

Post a Comment

0 Comments