स्कूलों में बच्चों की हाजिरी पर अब गुरुजी व अफसरों को मिलेगा इनाम : समाजवादी पेंशन योजना के तहत सरकारी स्कूलों में शुरू की जा रही हाईटेक हाजिरी
इलाहाबाद। स्कूलों में बच्चों की हाजिरी पर अब गुरुजी व अफसरों को इनाम मिलेगा। समाजवादी पेंशन योजना के तहत सरकारी स्कूलों में शुरू की जा रही हाईटेक हाजिरी के लिए मुख्य सचिव आलोक रंजन ने निर्देश जारी कर दिए हैं।
इसके लिए एनआईसी ने मॉडय़ूल साफ्टवेयर विकसित किया है। इसमें बच्चों का कक्षावार व अनुक्रमांक के अनुसार नाम अपलोड किया जा चुका है। स्कूल खुलने के एक घंटे में अध्यापक मोबाइल से कक्षावार अनुपस्थिति एसएमएस से पोर्टल पर भेजेंगे। नवंबर 2015 से मार्च 2016 तक की उपस्थिति के आधार पर तीन सर्वश्रेष्ठ मंडलों व जिलों के कमिश्नर से अनुदेशक तक पुरस्कृत किए जाएंगे।
0 Comments