logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

विज्ञान-गणित शिक्षकों की नियुक्ति पर उठाए सवाल : अंतर जनपदीय शिक्षकों ने घोषित की कार्यकारिणी

विज्ञान-गणित शिक्षकों की नियुक्ति पर उठाए सवाल : अंतर जनपदीय शिक्षकों ने घोषित की कार्यकारिणी

सुल्तानपुर। अंतर जनपदीय शिक्षकों ने बैठक कर जूनियर हाईस्कूलों में कला वर्ग के पदों पर गणित-विज्ञान शिक्षकों की नियुक्ति पर सवाल उठाया। बैठक में अंतर जनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने संगठन की मजबूती के लिए 11 ब्लाकों में पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की।

रविवार को पर्यावरण पार्क में अंतर जनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता सर्वेश सिंह ने कहा कि कई उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कला वर्ग के पदों पर गणित एवं विज्ञान विषय के शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। जिलाध्यक्ष डॉ. अंबिकेश प्रताप सिंह ने कहा कि कला वर्ग के पदों पर गणित-विज्ञान शिक्षकों की नियुक्ति किए जाने के मामले को कोर्ट में ले जाया जाएगा। बैठक में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष के पद पर हरिकेश सिंह एवं जिला उपाध्यक्ष के पद पर सर्वेश सिंह को नियुक्त किया गया। रमेश कुमार को जिला संगठन मंत्री के पद की जिम्मेदारी दी गई। 11 विकासखंडों में ब्लाक संयोजकों की भी नियुक्ति की गई। कुड़वार में अरविंद प्रकाश शर्मा, कूरेभार में राजेश कुमार, दूबेपुर में प्रमोद पांडेय-विवेक सिंह, बल्दीराय में वेद प्रताप सिंह, धनपतगंज में अरविंद सिंह, भदैंया में राजबहादुर यादव, जयसिंहपुर में विनोद पाठक-अरुण दूबे, करौंदीकलां में संजय यादव-सुरेंद्र यादव, कादीपुर में सुरेंद्रचंद्र पाल, दोस्तपुर में सुल्तान अहमद अंसारी तथा अखंडनगर में सुरेंद्र यादव को ब्लाक संयोजक बनाया गया है। बैठक में जिला महामंत्री अनिल यादव, अजीत सिंह यादव, राजेश कुमार, प्रमोद पांडेय, विनोद यादव, रमेशचंद्र समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments