logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

कर्मचारियों का वेतन होगा तीन गुना? वेतन आयोग की फर्जी रिपोर्ट वायरल

जयपुर | सातवें वेतन आयोग को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्हें उम्मीद है कि अबकी बार आयोग बड़े तोहफे का ऐलान करेगा। हालांकि इसका ऐलान होने से पहले एक नई खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस बार केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन तीन गुना बढऩे वाला है।

वेतन बढऩे की खबर को लेकर सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन वाट्सएप पर वायरल हुए एक पत्र से यह खुलासा हुआ है। पत्र फर्जी बताया जा रहा है।

पत्र में बताया गया है कि सातवें वेतन आयोग लागू होने पर सभी केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन मौजूदा वेतन से ठीक तीन गुना हो जाएगा। अगर किसी कर्मचारी का वेतन 21200 रुपए है तो उसका वेतन 67700 रुपए हो जाएगा।


कम से कम इतना हो सकता है वेतन

सूत्रों की मानें तो सातवें वेतन आयोग के लागू होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 30 से 40 फीसदी का इजाफा हो सकता है। मौजूदा समय में एक केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी कम से कम 7730 रुपए हैं और इसके अलावा भत्ते अलग से दिए जाते हैं। अगर आयोग द्वारा निर्धारित किया गया पैमाना लागू होता है तो यही बेसिक सैलरी कम से कम 20,000 रुपए होगी। साथ ही भत्ते अलग से दिए जाएंगे।


सातवें वेतन आयोग का बढ़ाया था कार्यकाल

केन्द्र सरकार ने सातवें वेतन आयोग का कार्काल चार माह बढ़ाकर इस वर्ष 31 दिसंबर तक कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया था। इस वेतन आयोग का गठन 28 फरवरी 2014 को किया गया था। आयोग को 18 महीने में अपनी रिपोर्ट देनी थी जिसकी समय सीमा 27 अगस्त तक निर्धारित थी। आयोग ने कार्य निष्पादन और विभिन्न पक्षों से सलाह मशविरा के लिए सरकार से चार माह का समय बढ़ाने का अनुरोध किया था। 

     साभार : राजस्थान पत्रिका 

Post a Comment

1 Comments

  1. कर्मचारियों का वेतन होगा तीन गुना? वेतन आयोग की फर्जी रिपोर्ट वायरल
    >> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/10/blog-post_41.html

    ReplyDelete