शासन ने दो शिक्षा अधिकारियों को निलंबित कर दिया : शासन ने शिकायत के बाद जांच कराई हुई इसकी पुष्टि
लखनऊ। शासन ने दो शिक्षा अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। फीरोजाबाद के नगर शिक्षा अधिकारी वीएन दैयपुरिया को निलंबित किया गया है। उन पर आरोप है कि वह कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शौचालय में ताकझांक करता था। छात्राओं की शिकायत के आधार पर नगर शिक्षा अधिकारी को निलंबित किया गया है।
इसी तरह सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी राजलक्ष्मी पांडेय का तबादला गाजियाबाद से मेरठ किया था, लेकिन इन्होंने नई तैनाती स्थल पर जॉइन नहीं किया। वह महीनों घूमती रहीं और निचले स्तर के अधिकारी से अपना तबादला संशोधित कराते हुए बागपत में जॉइन कर दिया। शासन ने शिकायत के बाद इसकी जांच कराई तो इसकी पुष्टि होने पर उन्हें निलंबित कर दिया है।
खबर साभार : अमरउजाला/दैनिकजागरण
0 Comments