स्मृति ईरानी से मिले बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविन्द चौधरी, शिक्षामित्रों को टीईटी से छूट देने का किया अनुरोध, मुख्य सचिव स्वयं एनसीटीई को पत्र सौंपने नई दिल्ली जाएंगे।
लखनऊ : शिक्षामित्रों के समायोजन के मामले में बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने बुधवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी और राज्यमंत्री राम शंकर कठेरिया से मुलाकात की। श्री चौधरी ने शिक्षामित्रों को अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में छूट देने का अनुरोध किया।
श्री चौधरी ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के अधिकारियों से भी मुलाकात की और टीईटी में छूट देने की संभावनाओं की तलाश करने का अनुरोध किया। साथ ही हाईकोर्ट के आदेश भी कॉपी भी दी है ताकि पूरे मामले को समझा जा सके। मुख्य सचिव टीईटी से छूट का पत्र गुरुवार को एनसीटीई भेज सकते हैं। यदि मौका मिला तो मुख्य सचिव स्वयं एनसीटीई को पत्र सौंपने नई दिल्ली जाएंगे।
हाईकोर्ट ने 12 सितम्बर को शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द कर दिया है। बिना टीईटी समायोजन करने के मामले में सरकार घिर गई है। अब राज्य सरकार बिना सुप्रीम कोर्ट जाए इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाना चाहती है। पौने दो लाख शिक्षामित्रों में से लगभग 1 लाख 30 हजार शिक्षामित्र सहायक अध्यापक के तौर पर काम कर रहे हैं।
साभार : हिन्दुस्तान
0 Comments