logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

43 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों के सहायक अध्यापक पद पर मौलिक नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया

सभी बीएसए को 25 अक्टूबर तक विज्ञप्ति प्रकाशित करनी होगी 
प्रकाशन तारीख से 15दिन के अंदर सभी कार्यवाही पूरी करने का निर्देश 
प्रशिक्षु शिक्षकों को अभी 7300 रुपये मानदेय देने की व्यवस्था है।
सहायक अध्यापक के पद पर मौलिक नियुक्ति होने पर उन्हें लगभग30हजार रुपयेवेतन मिलेगा।

लखनऊ। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक के तौर पर नियुक्त होने के बाद छह महीने का विशेष प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने वाले 43 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों के सहायक अध्यापक पद पर मौलिक नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। 

बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि छह माह का विशेष प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों की सहायक अध्यापक पद पर मौलिक नियुक्ति के लिए 25 अक्टूबर तक विज्ञप्ति प्रकाशित करते हुए विज्ञप्ति प्रकाशन की तारीख से 15 दिन के अंदर उनकी मौलिक नियुक्ति की सभी कार्यवाही पूरी कर ली जाए। 

परिषदीय स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षकों के पद पर नियुक्त हुए लगभग 59 हजार अभ्यर्थियों में से छह महीने का विशेष प्रशिक्षण पूरा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बीती 24 व 25 अगस्त को परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा का परिणाम 21 सितंबर को घोषित किया गया जिसमें 43077 प्रशिक्षु शिक्षक उत्तीर्ण हुए। 

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों के प्रमाणपत्र भी पांच अक्टूबर को भेज दिए थे। इसके बावजूद प्रशिक्षु शिक्षकों को सहायक अध्यापक के पद पर मौलिक नियुक्ति की जा रही थी।

प्रशिक्षुओं ने किया था हंगामा

खुद को सहायक अध्यापक के पद पर मौलिक नियुक्ति देने की मांग करते हुए प्रशिक्षु शिक्षकों ने बुधवार को भी बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय में हंगामा किया। इस पर निदेशक बेसिक शिक्षा ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को प्रशिक्षु शिक्षकों को सहायक अध्यापक के पद पर मौलिक नियुक्ति देने की कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

     साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments