logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

43 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों से मांगे गए प्रमाणपत्र : प्रशिक्षु शिक्षकों को 26 व 28 अक्टूबर को अपने प्रमाणपत्र ब्लॉक संसाधन केन्द्रों (बीआरसी) पर जमा करना होगा



परीक्षा पास कर चुके 43 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों को सहायक अध्यापक बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इन्हें जल्द ही नियुक्ति पत्र मिलेंगे। इन प्रशिक्षु शिक्षकों को 26 व 28 अक्टूबर को अपने प्रमाणपत्र ब्लॉक संसाधन केन्द्रों (बीआरसी) पर जमा करना होगा। एक दर्जन से ज्यादा जिलों ने प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने के लिए विज्ञापन प्रकाशित कर दिया है।

बीआरसी पर प्रमाणपत्र जमा होने के बाद इन्हें 28 अक्टूबर तक बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सभी सूचियों व कागजों को जमा करना होगा। इसमें आवेदन के साथ स्वप्रमाणित शैक्षिक व प्रशिक्षण प्रमाणपत्र और प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रमाणपत्र की मूल कॉपी जमा करनी होगी।

इसके बाद ही बेसिक शिक्षा अधिकारी पूरे जिले में चयनित हुए प्रशिक्षु शिक्षकों को सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति का आदेश जारी करेंगे।

प्रशिक्षु शिक्षकों को परीक्षा दिए हुए दो महीने और इसे पास किए हुए भी एक महीने से ज्यादा बीत गया है और वे मौलिक नियुक्ति के लिए राह देख रहे हैं। वहीं दूसरे बैच के प्रशिक्षु शिक्षक अभी परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। छह महीने के प्रशिक्षण के बाद इन प्रशिक्षुओं की परीक्षा होगी और इसे पास करने वाले अभ्यर्थियों को ही सहायक अध्यापक बनाया जाएगा। फेल हो जाने पर एक और मौका देने का नियम है।

 


Post a Comment

0 Comments