31 मार्च को स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत 124 स्कूलों की रैली में स्वल्पाहार व स्टेशनरी से संबंधित बिल बाउचर के भुगतान में अनियमितता : प्रमुख सचिव ने बीएसए फर्रुखाबाद को किया निलम्बित ।
फर्रुखाबाद : बेसिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव डिम्पल वर्मा ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्राओं के शैक्षिक भ्रमण की धनराशि में घपले व स्कूल चलो अभियान की रैली में वित्तीय अनियमितता सहित कई मामलों में गड़बड़ी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह को निलंबित कर दिया है।
प्रमुख सचिव द्वारा जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि जिले में संचालित पांच कस्तूरबा विद्यालयों की छात्राओं के शैक्षिक भ्रमण के नाम पर दो लाख 21 हजार 78 रुपये व्यय किए जाने में गड़बड़ी की गयी है। 31 मार्च को स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत 124 स्कूलों की रैली में स्वल्पाहार व स्टेशनरी से संबंधित बिल बाउचर के भुगतान में अनियमितता बरती गयी।
जिले में योगदान किए जाने के बाद अपूर्ण भवन निर्माणों को पूरा कराए जाने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी। निर्माण प्रभारियों से सांठगांठ की गयी। जिला समंवयक समेकित शिक्षा राजेश वर्मा को कस्तूरबा विद्यालयों, एमडीएम व अन्य कई कार्य जान बूझकर दिए गए। प्रमुख सचिव ने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।
जिलाधिकारी एसके सिंह ने बताया कि निलंबन आदेश प्राप्त हो गया है। ज्ञातव्य है कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के टूर में घपले का मामला दैनिक जागरण द्वारा प्रमुखता से उठाया गया था। मंडलीय उपशिक्षा निदेशक बेसिक को मामले की जांच में घपले की पुष्टि हुई थी। जिलाधिकारी द्वारा करायी गयी जांच में भी गड़बड़ी पायी गयी थी।
0 Comments