logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

विज्ञान-गणित शिक्षकों की ज्वाइनिंग सात तक : चयनित अभ्यर्थियों को 21 सितम्बर को नियुक्ति पत्र दिए गए थे वहीं एक साल का मिला "लियन" (Lien)

विज्ञान-गणित शिक्षकों की ज्वाइनिंग सात तक : चयनित अभ्यर्थियों को 21 सितम्बर को नियुक्ति पत्र दिए गए थे वहीं एक साल का मिला "लियन" (Lien)

इलाहाबाद : उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान व गणित के सहायक अध्यापक पद पर चयनित लगभग 600 अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग की तारीख सात अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने बताया कि 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित अभ्यर्थी सात अक्तूबर तक अपने विद्यालय में ज्वाइन कर सकते हैं।

चयनित अभ्यर्थियों को 21 सितम्बर को नियुक्ति पत्र दिए गए थे। नियुक्ति पत्र में दस दिन के अंदर यानि एक अक्तूबर तक ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन कई अभ्यर्थी तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इनमें से कई को धारणाधिकार नहीं मिल सका है। जबकि कुछ अभ्यर्थी पांच अक्तूबर को हाईकोर्ट में प्रस्तावित सुनवाई के कारण अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे। बीएसए ने डीएम से अनुमति लेने के बाद ज्वाईनिंग तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है।

खबर साभार : हिन्दुस्तान/दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments