इस वर्ष टीईटी-2015 नहीं : टीईटी-2015 के लिए आवेदन अक्तूबर में और परीक्षा दिसंबर के अंतिम पखवारे में कराने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा था।
इलाहाबाद (ब्यूरो)। सचिव परीक्षा नियामक की ओर से दिसंबर में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2015 कराए जाने की घोषणा के बाद सरकार की ओर से अनुमति नहीं मिलने के कारण इस वर्ष टीईटी नहीं हो पाएगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव का कहना है कि अपनी ओर से टीईटी-2015 के लिए आवेदन अक्तूबर में और परीक्षा दिसंबर के अंतिम पखवारे में कराने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा था। सरकार की ओर से कोई निर्णय नहीं होने के कारण अब परीक्षा जनवरी से मार्च में कराए जाने की संभावना नहीं है। उन्होंने बताया कि अब परीक्षा मार्च के बाद ही कराए जाने की संभावना है।
0 Comments