बीटीसी 2014 के प्रवेश में न्यूनतम आयु सीमा पर विवाद हो गया : एक जुलाई 2015 को 18 साल के हो रहे अभ्यर्थी भी मांग रहे अवसर
इलाहाबाद। बीटीसी 2014 के प्रवेश में न्यूनतम आयु सीमा पर विवाद हो गया है। प्रवेश में एक जुलाई 2014 तक 18 साल पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को मौका दिया जा रहा है जबकि एक जुलाई 2015 को 18 साल के हो रहे अभ्यर्थी भी अवसर मांग रहे हैं।
हाईकोर्ट ने भी एक जुलाई 2015 तक 18 साल पूरा करने वालों को प्रोविजनल प्रवेश के आदेश दिए हैं। उत्तर प्रदेश अध्यापक सेवा नियमावली 1981 के अनुसार बीटीसी प्रवेश में आयु की गणना उस वर्ष की एक जुलाई को 18 साल मानी जाएगी जिस साल विज्ञापन जारी हुआ हो।
इसके अनुसार बीटीसी-2014 में एक जुलाई 2015 को 18 साल पूरा कर रहे अभ्यर्थियों को दाखिला मिलना चाहिए। लेकिन परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से 24 जुलाई 2015 को जारी विज्ञापन में एक जुलाई 2014 तक वालों को ही अवसर दिया गया।
1 Comments
बीटीसी 2014 के प्रवेश में न्यूनतम आयु सीमा पर विवाद हो गया : एक जुलाई 2015 को 18 साल के हो रहे अभ्यर्थी भी मांग रहे अवसर
ReplyDelete>> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/10/2014-2015-18.html