logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा 17 जनवरी को

यूपी सैनिक स्कूल की सातवीं और नौंवी कक्षा में दाखिले के लिए 17 जनवरी को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। 

आवेदन के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि पांच नवम्बर निर्धारित की गई है। अन्तिम तिथि को शाम आठ बजे तक फीस जमा की जा सकेगी। अन्तिम रूप से सात नवम्बर तक आवेदन फार्म जमा करने होंगे। 15 दिसम्बर को प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। 

घोड़ाखाल सैनिक स्कूल के लिए करें आवेदन 
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, नैनीताल की छह और नौंवी कक्षा में दाखिले के लिए तीन जनवरी को प्रवेश परीक्षा होगी। प्रिंसिपल बीएस राठौर ने बताया कि ये परीक्षा उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के 11 केन्द्रों पर होगी। उन्होंने बताया कि सत्र 2016-17 के लिए आवेदन फार्म स्कूल की वेबसाइट www.ssghorakhal.org डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा विद्यालय से निशुल्क फार्म भी प्राप्त किए जा सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments