logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

मीना की दुनिया एपिसोड - 16 | कहानी - "फायदे का सौदा" | Meena Ki Duniya Episode - 16 | Story - "Fayade Ka Sauda"

मीना की दुनिया एपिसोड - 16 | कहानी - "फायदे का सौदा" | Meena Ki Duniya Episode - 16 | Story - "Fayade Ka Sauda"

आकाशवाणी केंद्र - लखनऊ | समय-11:15am | दिनांक: 09/10/2015

मीना अपनी माँ के साथ घर के आँगन में बैठी है|
मीना-(अपनी माँ से) माँ...आज बहिन जी ने हमें बताया कि शून्य यानी जीरो का आविष्कार भारत में हुआ था|
“हाँ,मीना बेटी तभी तो दुनिया को गिनती आई|” माँ ने कहा|
(दोनों खिलखिला के हँस पड़ते हैं|)
“माँ बहिन जी ने ये भी बताया कि...” मीना आगे कुछ कहती कि तभी नेपथ्य से आवाज़ आयी, “ क्या बताया तुम्हारी बहिन जी ने?”
मीना की माँ उनका परिचय मीना से कराती है, “मीना, ये सरला हैं....सुमी की चाची जी साथ वाले गाँव में रहती हैं
सरला चाची राजू के बारे में पूंछती हैं| “वो अपने दोस्तों के साथ खेलने गया है|” मीना की माँ बोली, “अब तो तुम्हारा बेटा किशन भी बड़ा हो गया होगा|”
“हाँ...सात साल का हुआ है पिछले महीने|” सरला ने जबाब दिया|

मीना- मिठ्ठू की कविता

“ 6 से 14 साल के हर बच्चे को दो ये समाचार
सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा है उनका अधिकार|”

आज का गीत-

टन-टन-टन सुनो घंटी बजी स्कूल की
चलो स्कूल तुमको पुकारे|
पल-पल-पल रोशनी जो मिली स्कूल की
जगमगाओगे तुम बनके तारे
टन-टन-टन..............
कॉपी और किताबें सारी स्कूल देगा-स्कूल देगा
यूनिफार्म भी तुम्हारी स्कूल देगा-स्कूल देगा
स्कूल अब घर से दूर नहीं है कम हो गए फासले
पहुंचोगे स्कूल के गेट पर थोडा सा भी जो चले
प्यार और नरमी से तुमको पढ़ायेंगे टीचर हैं ऐसे भले
टन-टन-टन.......................|
टन-टन-टन- ‘शिक्षा मेरा अधिकार है’

आज का खेल-"अक्षरों की अन्त्याक्षरी"

शब्द- ‘अचानक’
अ- आटा (आटे में नमक)
च- चादर (चादर से बाहर पैर पसारना)
न- नज़र (नजर से गिरना)
क- कान (कान खाना)

आज की कहनी का सन्देश

स्कूल जाने से केवल शिक्षा ही प्राप्त नहीं होती, वरन उससे हम व्यवहारिक जीवन में होने वाल फायदे और घाटे की शिक्षा प्राप्त करते हैं |

विस्तृत विवरण के लिए नीचे देखें-

Post a Comment

0 Comments