72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में चयनित व छह महीने का प्रशिक्षण पूरा कर चुके लगभग 15 हजार अभ्यर्थियों की परीक्षा 16 व 17 नवंबर को होगी।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा के लिए भेजे गए प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिल गई है। सोमवार से शिक्षा निदेशालय में बेमियादी धरने पर बैठे प्रशिक्षु शिक्षक भी दूसरे बैच की तारीख घोषित करने की मांग कर रहे थे। 16-17 नवंबर की तारीख फाइनल होने से प्रदर्शनकारियों की एक मांग पूरी हो गई है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर लगभग 58 हजार प्रशिक्षुओं की नियुक्ति हुई थी।
पहले प्रशिक्षण पूरा करने वाले 43 हजार प्रशिक्षुओं की परीक्षा 24 व 25 अगस्त को कराई गई थी। इसके बाद छह महने का प्रशिक्षण करने वाले दूसरे बैच की तारीख घोषित करने की मांग कर रहे थे।
कल दैनिक हिंदुस्तान में 16&17अक्टूबर था आज संशोधित 16&17 नवम्बर आया आप लोगो की असुबिधा का "आज का प्राइमरी का मास्टर समूह" खेद प्रकट करता है
Posted via Blogaway
0 Comments