logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

इलाहाबाद में बीटीसी प्रशिक्षुओं पर लाठीचार्ज, कई चुटहिल : प्राथमिक विद्यालयों में 15 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया रुकने से प्रशिक्षुओं का गुस्सा फूटा

इलाहाबाद में बीटीसी प्रशिक्षुओं पर लाठीचार्ज, कई चुटहिल : प्राथमिक विद्यालयों में 15 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया रुकने से प्रशिक्षुओं का गुस्सा फूटा


इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए काउंसिलिंग तिथि घोषित करने की मांग कर रहे बीटीसी बेरोजगारों पर मंगलवार को सिविल लाइंस पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।


सरकारी कार्यालय पर ताला जड़ने के आरोप में पुलिस ने डेढ़ दर्जन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया, जिन्हें शाम को छोड़ दिया गया। लाठीचार्ज में विमुक्त, भानु, अजीत, मुकेश, अंकुर, अजय, दीपक, अनवर, अंशुमन आदि को चोटें लगने की सूचना है। काउंसिलिंग की तारीख घोषित करने की मांग को लेकर बीटीसी संघर्ष मोर्चा से जुड़े प्रदेशभर से आए बेरोजगारों ने सोमवार को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा के कार्यालय का घेराव किया।


अभ्यर्थियों का कहना था कि जब तक काउंसिलिंग की तारीख घोषित नहीं होगी वे धरने से नहीं उठेंगे। मंगलवार को सुबह प्रदर्शनकारियों ने सचिव कार्यालय पर तीन-चार ताले जड़ दिए। सुबह कर्मचारी पहुंचे तो तालाबंदी की सूचना अफसरों को दी गई। इसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं मानें।

इसके बाद 10.30 बजे के आसपास पहुंची पुलिस ने डेढ़-दो सौ अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया। इससे पूरे परिसर में भगदड़ मच गई। दूर-दराज से आए अभ्यर्थी अपना झोला व बैग वगैरह छोड़कर भाग खड़े हुए। कुछ प्रदर्शनकारियों ने दूसरे कार्यालय में घुसकर बचने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने सचिव कार्यालय से एजी ऑफिस चौराहा और गवर्नमेंट चौराहा तक दौड़ा-दौड़ाकर प्रदर्शनकारियों को पीटा।


शिक्षा निदेशालय से खदेड़े गए कुछ अभ्यर्थियों ने कचहरी पहुंचकर प्रशासनिक अफसरों से भी शिकायत की। जब अभ्यर्थी शिकायत करके लौट रहे थे तो उन्हें कचहरी से हिन्दू हॉस्टल चौराहे तक पुलिस ने फिर से खदेड़ा। चोटिल प्रदर्शनकारियों ने बेली अस्पताल व प्राइवेट नर्सिंग होम में अपना इलाज करवाया।


                  साभार : हिन्दुस्तान

इलाहाबाद में बीटीसी प्रशिक्षुओं पर लाठीचार्ज, कई चुटहिल : प्राथमिक विद्यालयों में 15 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया रुकने से प्रशिक्षुओं का गुस्सा फूटा

इलाहाबाद। परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में 15 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया रुकने से प्रशिक्षुओं का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों प्रशिक्षुओं ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के कार्यालय का घेराव कर तालाबंदी कर दी। जिससे गुस्साई पुलिस ने प्रशिक्षुओं पर लाठी चार्ज कर दिया जिसमें कई लोग घायल हो गए।

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में बीटीसी एवं टीईटी पास 15 हजार प्रशिक्षुओं की सहायक अध्यापक के रूप में भर्ती होनी है। सरकार दिसंबर 2014 में ही इसके लिए शासनादेश जारी कर चुकी है। उसके बाद से तीन बार आवेदन लिए गए हैं। पहली बार शासनादेश जारी होने के तत्काल बाद दूसरी बार मई 2015 में तीसरी बार 15 सितंबर को आवेदन लेने की प्रक्रिया खत्म हुई है। परिषद ने प्रशिक्षुओं से वादा किया था कि वह सितंबर के अंतिम सप्ताह या फिर अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू कर देंगे। इसके लिए कहा गया था कि एनआइसी से डाटा मिलते ही कटऑफ घोषित करेंगे और काउंसिलिंग कराएंगे। वहीं दूसरी ओर एनआइसी का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया में वह कतई रोड़ा नहीं है। विभाग जब चाहे काउंसिलिंग शुरू कर सकता है।

इसके बाद भी प्रक्रिया शुरू न होने से खफा प्रशिक्षुओं ने सोमवार सुबह से ही शिक्षा निदेशालय में पहुंचकर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय का घेराव किया। प्रशिक्षु पूरी तैयारी से आए थे उन्होंने सपा सरकार की लाल रंग की टोपी पहन रखी थी और अफसरों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। यहां सूचना पर पुलिस फोर्स भी पहुंची, लेकिन संख्या बल एवं प्रशिक्षुओं की एकजुटता देखकर उन्हें खदेडऩे का साहस नहीं कर सकी। आखिरकार शाम तक आंदोलन चलता रहा। योगेंद्र व सत्येंद्र सिंह चंदेल आदि युवाओं ने बताया कि यदि काउंसिलिंग की तारीख घोषित न की गई तो मंगलवार को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय में तालाबंदी करके विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।

अफसरों की बातचीत बेहद खराब

प्रशिक्षुओं ने कहा कि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा काउंसिलिंग की तारीख घोषित नहीं कर रहे हैं। इस मामले में प्रदेश के कोने-कोने से आकर युवा जानकारी लेना चाहते हैं लेकिन अफसर युवाओं को इस तरह से झिड़कते हैं कि मानों प्रशिक्षु उनके नौकर हैं

Tags: # lucknow ,  # uttar pradesh ,  # allahabad ,  #up police ,  # recruitment ,  # BTC ,  # trainees ,  #commotion ,  # lockout ,  # basic education , 

Post a Comment

0 Comments