logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

15 हजार से ज्यादा बेरोजगारों से लाखोंकी ठगी की गई : बेसिक शिक्षा परिषद से मिलते जुलते ग्राम शिक्षा परिषद नाम की फर्जी संस्था खोलकर

15 हजार से ज्यादा बेरोजगारों से लाखोंकी ठगी की गई : बेसिक शिक्षा परिषद से मिलते जुलते ग्राम शिक्षा परिषद नाम की फर्जी संस्था खोलकर

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद से मिलते जुलते ग्राम शिक्षा परिषद नाम की फर्जी संस्था के जरिए 15 हजार से ज्यादा बेरोजगारों से लाखोंकी ठगी की गई। जब तक कोई समझ पाता जालसाज दफ्तर मेंताला लगा कर फरार हो गए। 

जालसाज फरार: ठगी के लिएजालसाजोंने गोमतीनगर में एक मकान किराए पर लिया। वेबसाइट बनाई। प्रिंसिपल, शिक्षक व कर्मचारियों के 20 हजार पदों पर भर्ती का विज्ञापन दे दिया। बिना जांच पड़ताल 7 दिन में 15 हजार से ज्यादा बेरोजगारों ने आवेदन कर दिए। लोगों को फर्जीवाड़े की भनक लगने से पहले ही जालसाज फरार हो गए। 

‘हिन्दुस्तान’ ने किया था खुलासा: 29 सितम्बर को ‘हिन्दुस्तान’ ने इस फर्जीवाड़े का खुलासा किया था। मंगलवार को फर्जी वेबसाइट पर दिए गए गोमतीनगर स्थित कार्यालय में पड़ताल करने पहुंची हिन्दुस्तान टीम को वहां ताला मिला।

सोमवार तक सक्रिय साइट http://gramshikshaparishadup.in/ अचानक रातों रात बंद कर दी गई। ठगे गए लोग परेशान:इन जालसाजों का शिकार हुए लोग लगातार इस कार्यालय पर चक्कर लगा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments