साक्षरता कार्यक्रम के संचालित न होने पर मुख्य सचिव हुए नाराज : बेसिक साक्षरता प्रदान करने के लिए आगामी 15 दिन में कार्रवाई सुनिश्चित करें।
लखनऊ : मुख्य सचिव आलोक रंजन ने लोक शिक्षा केन्द्रों एवं साक्षरता केन्द्रों द्वारा असाक्षरों को साक्षर एवं बेसिक साक्षरता प्रदान किए जाने का काम सुचारु रूप से संचालित न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की है।
उन्होंने समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिला लोक शिक्षा समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने हेतु संचालित कार्यक्रमों को नियमित अनुश्रवण कराएं। उन्होंने कहा कि समस्त लोक शिक्षा केन्द्रों एवं साक्षरता केन्द्रों पर डोर-टू-डोर सर्वे में चिन्हित सभी असाक्षरों को पंजीकृत कर बेसिक साक्षरता प्रदान करने के लिए आगामी 15 दिन में कार्रवाई सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि बेसिक साक्षरता के लिए निर्धारित प्रवेशिका नई किरन के सभी पाठों को विभाजित करते हुए आगामी 4 माह तक पढ़ाई पूरी कराएं। श्री रंजन ने कहा कि सभी जनपदीय अधिकारियों को विकास खण्ड का प्रभारी नियुक्त किया जाए। इसके साथ जिला समन्वयक, ब्लाक समन्वयक तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी को नियमित रूप से केन्द्रों के पर्यवेक्षण कार्य के लिए नामित किया जाए। उन्होंने जनपद स्तर पर जिलाधिकारियों को स्वयं साक्षर भारत योजना की प्रगति की पाक्षिक समीक्षा तथा मुख्य विकास अधिकारी को प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करने के निर्देश भी दिए।
मुख्य सचिव ने अपने निर्देशों में कहा है कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत सांसदों द्वारा चयनित ग्राम पंचायतों को शत-प्रतिशत साक्षर कराकर अगली 20 मार्च को आयोजित परीक्षा में सम्मिलित कराया जाए।
0 Comments