भाजपा सांसदों के घर के बाहर बैठेंगे अनशन पर शिक्षामित्र : राज्य सरकार से हाईकोर्ट का आदेश 12 सितंबर को आने से पहले का वेतन तत्काल देने की मांग की
लखनऊ (ब्यूरो)। सूबे के भाजपा सांसद शिक्षामित्रों के पक्ष में 31 अक्तूबर तक राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से पत्र दिलवाने में मदद नहीं करते हैं तो शिक्षामित्र उनके घर के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ की प्राथमिक विद्यालय बेहसा में रविवार को हुई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय किया गया। इसके साथ ही राज्य सरकार से हाईकोर्ट का आदेश 12 सितंबर को आने से पहले का वेतन तत्काल देने की मांग की है। वहीं बैठक में न आने वाले 17 जिलों के अध्यक्षों को बर्खास्त कर दिया गया है।
बीटीसी शिक्षा संघ ने कहा कि यूपी के भाजपा सांसदों को उनकी मदद करनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हर संभव मदद का आश्वासन दे चुके हैं। राज्य सरकार की ओर से भी तीन पत्र केंद्र को भेजे जा चुके हैं। इसलिए शिक्षा मित्रों के मामले में जल्द निर्णय कराने के लिए भाजपा सांसदों को पहल करनी चाहिए
0 Comments