logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

मौलिक नियुक्ति नहीं मिल जाती तब तक प्रशिक्षु शिक्षकों का कार्य बहिष्कार जारी : प्रशिक्षु शिक्षकों का 12 अक्टूबर से ही कार्य बहिष्कार है जारी

मौलिक नियुक्ति नहीं मिल जाती तब तक प्रशिक्षु शिक्षकों का कार्य बहिष्कार जारी : प्रशिक्षु शिक्षकों का 12 अक्टूबर से ही कार्य बहिष्कार है जारी

उन्नाव : जब तक मौलिक नियुक्ति नहीं मिल जाती तब तक प्रशिक्षु शिक्षकों का कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। यह बात प्रशिक्षु शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय परिसर में धरना के दौरान शुक्रवार को कही। धरने के उपरांत उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी के आफिस में उपस्थित न रहने पर खंड शिक्षा अधिकारी को एक ज्ञापन भी दिया। इन प्रशिक्षु शिक्षकों का 12 अक्टूबर से कार्य बहिष्कार जारी है।

बता दें कि इसके पूर्व भी इन शिक्षकों ने बीएसए दफ्तर में धरना प्रदर्शन कर मौलिक नियुक्ति और अवशेष मानदेय दिए जाने की मांग की थी। इन प्रशिक्षु शिक्षकों ने बताया कि शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद में उनका प्रस्तावित धरना स्थगित कर दिया गया है। अब वह सभी अपने अपने जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी से संपर्क कर उनसे जल्द से जल्द इस आशय की विज्ञप्ति जारी करने की बात करें। धरने में संजय सोनी, यादवेंद्र यादव, आशीष, ज्ञान ¨सह, राजेश चौधरी समेत तमाम महिला प्रशिक्षु शिक्षक मौजूद रहीं। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय राजेश ¨सह ने बताया प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के अंतर्गत जनपद में 658 लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जिनमें प्रथम चरण के जिन प्रशिक्षुओं ने परीक्षा पास कर ली है उनकी नियुक्ति के संबंध में प्रशिक्षु शिक्षकों ने ज्ञापन दिया है। उन्होंने बताया बुधवार तक इस संबंध में डायट प्राचार्या से वार्ता कर कोई निर्णय लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments