logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

यूपी में 12-13 को बंद रहेंगे परिषदीय स्कूल : शिक्षक संघ ने ज्ञापन देकर अवकाश घोषित करने की मांग की थी।

पितृ विसर्जन पर 12 को बंद रहेंगे परिषदीय स्कूल


लखनऊ(ब्यूरो)। पितृ विसर्जन वाले दिन यानी 12 अक्तूबर को परिषदीय स्कूलों में छुट्टी रहेगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बुधवार को इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिया है। उन्होंने कहा है कि विगत वर्ष पितृ विसर्जन वाले दिन परिषदीय स्कूलों में छुट्टी रह चुकी है। इस वर्ष जारी शैक्षिक कैलेंडर में पितृ विसर्जन वाले दिन छुट्टी घोषित नहीं की गई। शिक्षक संगठनों की मांग पर इस बार भी परिषदीय स्कूल पितृ विसर्जन वाले दिन बंद रखने का निर्णय किया गया है।


      साभार : अमरउजाला

यूपी में 12-13 को बंद रहेंगे परिषदीय स्कूल : शिक्षक संघ ने ज्ञापन देकर अवकाश घोषित करने की मांग की थी।

इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल 12 व 13 अक्तूबर को बंद रहेंगे। 13 को अग्रसेन जयंती का अवकाश घोषित है जबकि 12 को पितृ विसर्जन के अवकाश का आदेश सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने जारी किया है।

~यहां क्लिक कर देखें-दिनांक 12 अक्टूबर 2015 को पितृ विसर्जन का अवकाश घोषित किये जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी |

दरअसल, इस साल के कैलेंडर में छुट्टी नहीं छपी थी। जबकि पिछले साल 23 सितम्बर को पितृ विसर्जन का अवकाश था। शिक्षक संघ ने ज्ञापन देकर अवकाश घोषित करने की मांग की थी।

Post a Comment

0 Comments