logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

यू0पी0टेट 2011 अब लगता है कैंसिल होकर रहेगा – शिक्षामित्र गाजी इमाम आला

प्रिय शिक्षामित्रों

यह मामला है TET 2011में भष्ट्राचार का है जो मा.उच्च न्यायालय के आदेश पर जाँच होनी है तथा जाँच के बाद बाहर भी होना है और जेल भी जाना है इस आदेश को सम्बन्धित अधिकारी को रिसीव करा दिया गया है इसके बाद 72825 अभ्यर्थीयों द्वारा अब इलाहाबाद मे धरना देकर जबरदस्ती नियुक्ति चाहते हैं पहले जाँच हो मनमानी तरीके से नियुक्त दिया गया तो सम्बोधित अधिकारी ही जिम्मेदार होगें चुकि के बाद वेतन देना है मा.न्यायालय चार माह में जाँच पुरी कर कार्यवाही होनी है ऐसे में नियुक्त दिया गया तो सम्बोधित अधिकारी जिम्मेदार होगें चुकि यह लोग हर हथकण्डे अपना कर नियुक्ति पाना चाहते हैं हम लोग चाहते हैं कि शिक्षा मित्रो के तरह आप लोगों भी थोड़ा सडकों पर टहले तब आप को भी पता चलेगा कि परिवार का भरण पोषण कैसे होता है |

गाजी इमाम आला– क्या-क्या है तैयारी में शामिल

Post a Comment

0 Comments