logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

‘शिक्षा निदेशक का आदेश लाओ, तभी होगी बहाली’ : शिव कुमार की बहाली के लिए पूरे प्रदेश से प्रशिक्षु (trainee teachers) जुटे  

‘शिक्षा निदेशक का आदेश लाओ, तभी होगी बहाली’ : शिव कुमार की बहाली के लिए पूरे प्रदेश से प्रशिक्षु जुटे  

मंत्री और उच्च अधिकारियों के दबाव में शिव कुमार पाठक का प्रशिक्षु अभ्यर्थन हुआ है निरस्त

शिव कुमार की बहाली के लिए आंदोलन कर रहे प्रशिक्षुओं से बीएसए ने कहा

सुल्तानपुर : टीईटी संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में प्रदेश भर के प्रशिक्षुओं ने सोमवार को सुलतानपुर में आंदोलन किया। वह बर्खास्त प्रशिक्षु शिव कुमार पाठक की बहाली की मांग कर रहे थे। तिकोनिया पार्क में एकजुट हुए प्रशिक्षुओं ने जब बीएसए ऑफिस के सामने धरना दिया, तो फोन पर बीएसए ने मेसेज दिलवाया कि शिव कुमार की बर्खास्तगी मंत्री और उच्च अधिकारियों के दबाव में की गई है। शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा का आदेश लाओ, तभी उनकी बहाली हो पाएगी।

दफ्तर में नहीं थे बीएसए

टीईटी संघर्ष मोर्चा के प्रशिक्षुओं के कार्यक्रम को देखते हुए बीएसए पहले ही ऑफिस से निकल गए थे। जब भीड़ उन्हें बुलाने की मांग कर रही थी, तो उनकी जगह नगर शिक्षाधिकारी राकेश पांडेय बात करने के लिए आए। उन्होंने बीएसए रमेश यादव से मोबाइल पर बात करवाई।
- कुशीनगर जिलाध्यक्ष

बीएसए के खिलाफ प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा। न्याय नहीं मिला, तो कोर्ट का सहारा लेंगे।
-शक्ति पाठक, प्रदेश प्रवक्ता, टीईटी मोर्चा

मंत्री और उच्च अधिकारियों के दबाव में शिव कुमार पाठक का प्रशिक्षु अभ्यर्थन निरस्त हुआ है।
- रमेश यादव, बीएसए, सुलतानपुर ( इन्होंने फोन पर अभ्यर्थियों से कहा)


     खबर साभार : नवभारतटाइम्स

Post a Comment

0 Comments