साक्षरता सुमन और टीचर्सगण! :
मैडम की चिंता
बुनियादी शिक्षा वाले विभाग का चर्चा में रहना अब कोई नई बात नहीं है। आजकल विभाग हाकिम और मैडम के रिश्तों को लेकर चर्चा में है। केंद्र में कई साल रहने के बाद मैडम यूपी वापस आईं तो उन्हें बुनियादी शिक्षा वाले विभाग की कमान मिल गई। अब यह तो ऊपर वाले ही जानें कि मैडम की तैनाती से पहले उनसे राय मशविरा किया गया या नहीं। पर, मैडम ने जबसे जॉइन किया है वह बड़े हाकिम से मिलना चाहती हैं, लेकिन उन्हें समय नहीं मिल पा रहा है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं या तो हाकिम जानबूझ कर नहीं मिलना चाहते या व्यस्तता की वजह से उन्हें समय नहीं मिल पा रहा है। हाकिम के इस रवैये से मैडम आहत हैं। चर्चा तो यहां तक है कि उन्होंने हाकिम को मिलने के लिए पत्र तक लिखा है।
साक्षरता सुमन और टीचर्सगण!
शिक्षक दिवस पर सूबे के गुरुजनों का सम्मान हो रहा था। यूं तो इसमें कई मंत्री शिरकत कर रहे थे। प्रारंभिक शिक्षा के एक मंत्री ने जब भाषण शुरू किया तो उन्होंने गुरुजनों को खूब सुनाया। सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने का नंबर आया तो मंत्रीजी की जुबां ऐसी फिसली कि वे साक्षरता सुमन अर्पित कर गए। मंत्रीजी का यह बोलना था कि हाॅल में बैठे लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाए। एक और मंत्रीजी ने संबोधन शुरू करते हुए बोला टीचर्सगण...। मंत्री की ऐसी हिंग्लिश सुनकर सभी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके।
खबर साभार : अमरउजाला
1 Comments
साक्षरता सुमन और टीचर्सगण! : शिक्षक दिवस (Teachers day) पर मंत्री महोदयों ने हिंग्लिश में खूब खरी खोटी सुनाई वैसे बुनियादी शिक्षा वाले विभाग का चर्चा में रहना अब कोई नई बात नहीं………
ReplyDelete>> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/09/teachers-day_7.html