logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

फेसबुक पर हमदर्दी जताने के लिए आएगा डिसलाईक का बटन : ‘Sad Post’ की तरह यूज किया जाए, क्योंकि किसी के दु:ख भरे पोस्ट को Like करना असंवेदनशील लगता है इस कारण हो रहा विचार

फेसबुक पर हमदर्दी जताने के लिए आएगा डिसलाईक का बटन : ‘Sad Post’ की तरह यूज किया जाए, क्योंकि किसी के दु:ख भरे पोस्ट को Like करना असंवेदनशील लगता है इस कारण हो रहा विचार

कैलिफोर्निया। फेसबुक के कैलिफोर्निया स्थित हेडक्वार्टर में चल रहे Q+A सेशन के दौरान फेसबुक को-फाउंडर मार्क जकरबर्ग ने कहा कि फेसबुक पर जल्द ही यूजर टेस्टिंग के लिए Dislike बटन का ऑप्शन दिया जाएगा।

मार्क जकरबर्ग ने कहा कि 2009 में हमने Like ऑप्शन शुरू किया था जिसके बाद से लगातार कुछ फेसबुक यूजर Dislike ऑप्शन की भी मांग कर रहे हैं। लोगों के Dislike ऑप्शन की बढ़ती मांग को देखते हुए हम फेसबुक पर यह सुविधा जल्द ही लाएंगे।

उन्होंने कहा कि आज का दिन खास है क्योंकि आज वह यह बात आधिकारिक तौर पर कह रहे हैं कि फेसबुक के Dislike ऑप्शन पर काम चल रहा है और यह जल्द ही टेस्टिंग के लिए यूजर्स के अकाउंट में भी दिखेगा।

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि Dislike ऑप्शन से वह यह नहीं चाहते कि लोग दूसरे के पोस्ट को सिर्फ डाउन वोट ही करें। बल्कि इसे ‘Sad Post’ की तरह यूज किया जाए, क्योंकि किसी के दुख भरे पोस्ट को Like करना असंवेदनशील लगता है।

हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि उसे ‘Dislike’ बटन ही कहा जाएगा या कुछ और, वहीं अभी इसका लुक भी स्पष्ट नहीं किया गया है।

खबर साभार : अमरउजाला/दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments