शिक्षामित्रों के तीनों संगठनें का शुर हुआ एक कहा अब सुप्रीम कोर्ट से बंधी उम्मीद : शिक्षामित्रों को उत्तराखंड, महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश में भी बिना टीईटी शिक्षक पद पर समायोजित किया गया ; NCTE ने कई राज्यों के लिए अलग-2 दिया आदेश
सहायक अध्यापक पद पर समायोजन हाईकोर्ट से निरस्त होने के बाद शिक्षामित्रों को अब सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष गाजी इमामा आला ने कहा कि वे उच्चतम न्यायालय में अपील करेंगे। दावा किया कि उत्तराखंड, महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश में भी बिना टीईटी शिक्षक पद पर समायोजित किया गया है। एनसीटीई ने विभिन्न राज्यों के शिक्षामित्रों के लिए अलग-अलग आदेश देकर उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों के साथ नाइंसाफी की है।
शिक्षामित्र 15 सालों से यूपी की शिक्षा व्यवस्था संभाले हुए हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने शिक्षामित्रों से अपील की है कि वे अपना संयम बनाए रखें तथा संघ को सहयोग प्रदान करें। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र शाही ने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट की दरवाजा खटखटाएंगे।
शिक्षामित्रों से अपील की है जब तक सरकार की ओर से लिखित आदेश नहीं आ जाता, तब तक कोई भी समायोजित शिक्षक व शिक्षामित्र विद्यालय में जाकर पठन-पाठन नहीं करे। उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने भी सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है।
खबर साभार : हिन्दुस्तान
1 Comments
शिक्षामित्रों के तीनों संगठनों का शुर हुआ एक, कहा अब सुप्रीम कोर्ट से बंधी उम्मीद : शिक्षामित्रों को उत्तराखंड, महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश में भी बिना टीईटी शिक्षक पद पर समायोजित किया गया ; NCTE ने कई राज्यों के लिए अलग-2 दिया आदेश
ReplyDelete>> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/09/ncte-2.html