logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

मातृत्व अवकाश (maternity leave) बढ़ाने पर विचार कर रही सरकार : कामकाजी महिलाओं के मातृत्व अवकाश को तीन से बढ़ाकर आठ माह करने के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के प्रस्ताव पर पीएम मोदी ने दिलचस्पी दिखाई

मातृत्व अवकाश बढ़ाने पर विचार कर रही सरकार : कामकाजी महिलाओं के मातृत्व अवकाश को तीन से बढ़ाकर आठ माह करने के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के प्रस्ताव पर पीएम मोदी ने दिलचस्पी दिखाई

 नई दिल्ली : कामकाजी महिलाओं के मातृत्व अवकाश को तीन से बढ़ाकर आठ माह करने के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के प्रस्ताव पर पीएम मोदी ने दिलचस्पी दिखाई है। महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने हाल में ही इस प्रस्ताव का ब्योरा पीएम के सामने पेश किया था। इसमें रुचि लेते हुए पीएम ने इसे कामकाजी महिलाओं के लिए बेहतर करार दिया। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही मेटरनिटी बेनीफिट एक्ट में संशोधन कर इस प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाया जा सकता है।

मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव नूतन गुहा बिश्वास ने इस बारे मेें कहा कि पीएम प्रस्ताव से प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित प्रस्ताव कैबिनेट सचिवालय को भी भेजा गया है। वर्तमान में महिलाओं को अनिवार्य रूप से तीन माह का मातृत्व अवकाश मिलता है। 

       खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments