प्रशिक्षु शिक्षक इम्तिहान के दूसरे चरण की तैयारी शुरू : सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं और प्रदेश भर से सूचनाएं भी मांगी
इलाहाबाद : प्रशिक्षु शिक्षक इम्तिहान का दूसरा चरण शुरू करने की तैयारी है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं और प्रदेश भर से सूचनाएं भी मांगी हैं। सारा ब्योरा आने के बाद परीक्षा की तारीखें घोषित हो जाएंगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश ने प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के 43 हजार 182 प्रशिक्षुओं की परीक्षा बीते 24 व 25 अगस्त को प्रदेश के 130 केंद्रों पर कराई थी। अब उन कापियों के मूल्यांकन की तैयारी है।
इसी बीच सचिव परीक्षा नियामक ने फिर सभी प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजा है कि प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के अवशेष प्रशिक्षुओं का छह माह का प्रशिक्षण पूर्ण कराने की सूचना दस सितंबर तक उपलब्ध कराएं, ताकि उनकी परीक्षा की तारीख निर्धारित की जा सके। सचिव ने इसके लिए प्रारूप पत्र भी भेजा है जिसको सभी को भरकर भेजना है। बताते हैं कि पहले चरण में करीब 58 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों को तैनाती दी गई है। उनमें से 43 हजार की परीक्षा हो चुकी है, बाकी की परीक्षा इसी महीने के अंत तक या फिर अक्टूबर में कराने की तैयारी है।
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments