logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

नई शिक्षा नीति (education policy) पर यूपी रखेगा अपनी राय : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री के साथ बैठक 14 को

नई शिक्षा नीति पर यूपी रखेगा अपनी राय : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री के साथ बैठक 14 को

इन बिंदुओं पर होगी चर्चा-

संस्थानों की रैंकिंग एवं ग्रेडिंग

गुणवत्ता के लिए और सुधार

राज्य विश्वविद्यालयों को और बेहतर बनाना

उच्च शिक्षा में कौशल विकास को शामिल करना

मुक्त व दूरस्थ शिक्षा के साथ ही ऑनलाइन पाठ्यक्रमों को बढ़ावा देना

प्रौद्योगिकी समर्थित शिक्षा के अवसर

क्षेत्रीय विषमताओं को दूर करना

उच्च शिक्षा को समाज से जोड़ना

निजी क्षेत्र के साथ भागीदारी को बढ़ावा

उच्च शिक्षा का अंतरराष्ट्रीयकरण

उच्च शिक्षा में शोध को बढ़ावा

लखनऊ। नई शिक्षा नीति पर उत्तर प्रदेश भी अपनी राय रखेगा। उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। नई शिक्षा नीति को लेकर केंद्र सरकार कई स्तरों पर परामर्श ले रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी 14 सितंबर को नॉर्थ जोन के उच्च शिक्षा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करने जा रही हैं। लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में होने वाली इस बैठक में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए किए जाने वाले उपायों पर भी चर्चा की जाएगी।

बैठक में उत्तर प्रदेश भी कई मसलों पर अपनी राय देगा। इसके लिए उच्च शिक्षा सचिव अनिल गर्ग ने तैयारी शुरू कर दी है। शिक्षा की गुणवत्ता के साथ ही कौशल विकास को शामिल करने की वकालत हो रही है। उच्च शिक्षा में नए-नए शोध को किस प्रकार बढ़ावा दिया जाए, इस पर भी चर्चा की जाएगी।

      खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments