logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीटीसी काउंसलिंग में पूरा परिवार लगा लाइन : आज जारी होगी कॉलेज अलॉटमेंट की लिस्ट ; अंतिम दिन जितने भी अभ्यर्थी बचे थे सभी काउंसलिंग के लिए उमड़े

बीटीसी काउंसलिंग में पूरा परिवार लगा लाइन : आज जारी होगी कॉलेज अलॉटमेंट की लिस्ट ; अंतिम दिन जितने भी अभ्यर्थी बचे थे सभी काउंसलिंग के लिए उमडे

लखनऊ : बीटीसी में काउंसलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों की कॉलेज अलॉटमेंट सूची सोमवार को जारी की जाएगी। यह सूची लखनऊ डायट की वेबसाइट http://dietlucknow.org/ पर शाम तक जारी कर दी जाएगी। डायट की प्रिंसिपल ललिता प्रदीप ने बताया कि हमारे पास अभ्यर्थियों को सूची भेजने का और कोई मध्यम नहीं है। इसलिए ये सूची वेबसाइट पर जारी की जाएगी अभ्यर्थी जिसे अभ्यर्थी वेबसाइट पर देख सकते हैं, कि उन्हें कौन सा कॉलेज मिला है। 19 सितंबर तक अभ्यर्थियों से कॉलेज की वरीयता मांगी गई थी। उसके आधार पर उन्हें कॉलेज अलॉट किया गया है। पहले चरण के एडमिशन के बाद जो सीटें बच जाएंगी उसी के आधार पर अगली कटऑफ जारी की जाएगी।

अंतिम दिन उमड़े अभ्यर्थी

अंतिम दिन जितने भी अभ्यर्थी बचे थे सभी काउंसलिंग के लिए उमड़ पड़े। इससे केंद्र पर काफी भीड़ रही। हालांकि डायट प्रशासन ने सुरक्षा के काफी इंतजाम किए। लगभग 50 पुलिस कर्मियों को भीड़ नियंत्रित करने के लिए लगाया गया।

पिछले कई दिन में अव्यवस्थाओं के देखते हुए अंतिम दिन अभ्यर्थी पूरी तैयारी के साथ आए। कई अभ्यर्थियों का तो काउंसलिंग में पूरा परिवार साथ में आया। धूप में अभ्यर्थियों को घंटों लाइन में लगना था। ऐसे में परिवार के सदस्य थोड़ी-थोड़ी देर के लिए लाइन में लगते रहे। ऐसे में किसी एक को लगातार घंटों लाइन में नहीं लगना पड़ा। इंदिरानगर से आए अनिमेश शुक्ला अपनी बेटी की कांउसलिंग कराने अपनी पत्नी और एक बेटी के साथ आए। एक-एक कर लाइन में लगते रहे और बाकी सदस्य कार में आराम करते रहे। इसी तरह कई परिवारों ने ऐसा ही किया।

2048 ने अभ्यर्थियों ने कराई काउंसलिंग 

रविवार को बीटीसी की काउंसलिंग का अंतिम दिन था। इसमें कुल 2048 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। अंतिम दिन विज्ञान वर्ग के महिला अभ्यर्थी सबसे ज्यादा रहीं। विज्ञान वर्ग के कुल 1963 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। इसमें सामान्य श्रेणी के 1054, ओबीसी के 549, एससी के 350 और एसटी के 10 अभ्यर्थी शामिल रहे। वहीं कला वर्ग की बची हुई 52 महिला अभ्यर्थियों ने भी काउंसलिंग कराई। बचे हुए पुरुष अभ्यर्थियों में साइंस के 22 और आर्ट के 11 अभ्यर्थी शामिल रहे।

     खबर साभार : नवभारतटाइम्स/डीएनए

Post a Comment

1 Comments

  1. बीटीसी काउंसलिंग में पूरा परिवार लगा लाइन : आज जारी होगी कॉलेज अलॉटमेंट की लिस्ट ; अंतिम दिन जितने भी अभ्यर्थी बचे थे सभी काउंसलिंग के लिए उमड़े
    >> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/09/blog-post_89.html

    ReplyDelete