शिक्षामित्रों के जगह-जगह धरना,प्रदर्शन और उन पर लाठीचार्ज के बाद बीटीसी अभ्यर्थियों को पुलिस की लाठी का सामना करना पड़ रहा है बीटीसी -2014 में दाखिले के लिए चल रही काउंसिलिंग के लिए शुक्रवार को भी अभ्यर्थियों की काफी भीड़ उमड़ी। डायट कार्यालय में इतनी भारी भीड़ जमा होने से अव्यवस्था फैल गई। काउंसलिंग कराने में नाकाम रहने पर अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। भीड़ को रोकने के लिए पुलिस कर्मियों की हालत खराब हो गई। कई बार पुलिस को लाठी फटकार कर स्थिति पर काबू में करनी पड़ी।बीटीसी की दूसरी कटऑफ में छूटे हुए अभ्यर्थियों के साथ ही कला वर्ग के सभी पुरुष अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के शुक्रवार को बुलाया गया था। संख्या इतनी ज्यादा थी कि कई बार हंगामा हुआ।
शिक्षामित्रों के जगह-जगह धरना,प्रदर्शन और उन पर लाठीचार्ज के बाद बीटीसी अभ्यर्थियों को पुलिस की लाठी का सामना करना पड़ रहा है।
0 Comments