मंगल पर मिला पानी, इस खुशी में गूगल ने बनाया डूडल : गूगल खुशी का कर रहा इजहार
मंगल ग्रह पर पानी मिलने की नासा के घोषणा के बाद ही गूगल ने अपने होमपेज पर स्पेशल डूडल डाल दिया और इस बात की खुशी का इजहार कर रहा है।
गूगल ने अपने होमपेज पर प्यारा सा डूडल डाला है जहां कंपनी के लोगो के दूसरे ‘O’ की जगह एनिमेटेड लाल ग्रह डाला है, जो एक ग्लास पानी को स्ट्रा के सहारे पी रहा है। साथ ही इसमें दो गूगली आंखें भी हैं जो इसे और भी क्यूट बनाती हैं।
गूगल आज लांच करेगा Nexus स्मार्टफोंस और क्रोमकास्ट न्यू
अंतरिक्ष संबंधी किसी खोज के अवसर पर डूडल पहली बार नहीं बनाया गया है। इसके पहले भी जब रोसेट्टा कॉमेट की धरातल पर फिले उतरा था तब भी गूगल ने डूडल बनाया था।
आमतौर पर गूगल के डूडल्स के लिए पहले से ही योजना बनायी जाती है और डिस्प्ले के लिए यह एक से दो हफ्ते का समय लेता है। गूगल के क्रिस्टोफर होम के अनुसार स्थिर डूडल को बनाने में एक महीने तक का समय लगता है जबकि एनिमेटेड डूडल काफी समय लेता है। विशेष परिस्थितियों में जैसे आज का डूडल जो मंगल ग्रह को समर्पित है, एक दिन से भी कम समय लेता है। नासा ने कल मंगल ग्रह पर पानी होने की बात की पुष्टि की।
1 Comments
मंगल पर मिला पानी, इस खुशी में गूगल ने बनाया डूडल : गूगल खुशी का कर रहा इजहार
ReplyDelete>> READ MORE @;http://www.basicshikshanews.com/2015/09/blog-post_781.html