सीमैट में प्रशिक्षण शिविर में खंड विकास अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया : बेसिक शिक्षा के प्रमुख सचिव डिंपल वर्मा ने कहा कि समाज के पिछड़े बच्चों को प्रशिक्षित करना खंड शिक्षाधिकारियों का न केवल उत्तरदायित्व है बल्कि समाज सेवा है |
इलाहाबाद : एलनगंज स्थित राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट) में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में खंड विकास अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया।
इस मौके पर बेसिक शिक्षा के प्रमुख सचिव डिंपल वर्मा ने कहा कि समाज के पिछड़े बच्चों को प्रशिक्षित करना खंड शिक्षाधिकारियों का न केवल उत्तरदायित्व है बल्कि समाज सेवा है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र की चुनौतियों को भी रेखांकित किया।
इस मौके पर सीमैट के निदेशक संजय सिन्हा, प्रभात कुमार मिश्रा आदि ने अपनी बात रखभ्। डॉ. अमित खन्ना ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 Comments