logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

समायोजन बहाली तक नहीं पढ़ाएंगे शिक्षामित्र : हांलाकि शिक्षामित्र विरोध स्वरूप हाथ पर काली पट्टी बांध कर विद्यालयों में उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर करके बैठे रहेंगे।

शिक्षामित्र अभी कक्षाओं का करेंगे बहिष्कार : सोमवार को प्रांतीय नेता मुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षा मंत्री और प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से मिलेंगे फिर तय होगी आगे की रणनीति

वाराणसी : शिक्षामित्र अभी पठन-पाठन नहीं करेंगे। काली पट्टी बांधकर विद्यालयों में जाएंगे और कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। सोमवार को प्रांतीय पदाधिकारियों की प्रदेश शासन के साथ प्रस्तावित वार्ता के बाद आगे की रणनीति तय करेंगे। यह फैसला रविवार को भारत माता मंदिर परिसर में शिक्षामित्रों की बैठक में लिया गया।


आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेंद्र दुबे ने शिक्षामित्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई वार्ता के बारे में जानकारी दी। प्रधानमंत्री के साथ शिक्षामित्रों के जिस प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता की थी, उसमें अमरेंद्र दुबे शामिल थे। शिक्षामित्रों ने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले की कॉपी मिल गई है। इसके आधार पर सोमवार को प्रांतीय नेता मुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षा मंत्री और प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से मिलेंगे। वे उत्तर-प्रदेश सरकार का पक्ष जानने की कोशिश करेंगे। इसके बाद आगे की रणनीति तय होगी।


उन्होंने कहा कि प्रदेश शासन पर यह दबाव डाला जाएगा कि अगर कानून में संशोधन की जरूरत है तो उसका प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास यथाशीघ्र भेजा जाए। बैठक में मुनिकेश सिंह, विनोद उपाध्याय, नवप्रकाश सिंह, जितेंद्र, संदीप त्रिपाठी आदि ने विचार रखे।


पीएम को भेजी कोर्ट के फैसले की कॉपी

शिक्षामित्र शिक्षक कल्याण समिति ने शिक्षामित्रों के बारे में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले की कॉपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्पीड पोस्ट से भेज दी है। समिति के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने बताया है आरटीई (राइट टू एजुकेशन) कानून में संशोधन कर शिक्षामित्रों की समस्याएं हल की जा सकती है। समिति की बैठक सिगरा स्थित शक्ति प्लाजा काम्प्लेक्स में जिलाध्यक्ष पप्पू गिरी की अध्यक्षता में हुई।


      खबर साभार : हिन्दुस्तान

समायोजन बहाली तक नहीं पढ़ाएंगे शिक्षामित्र : हांलाकि शिक्षामित्र विरोध स्वरूप हाथ पर काली पट्टी बांध कर विद्यालयों में उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर करके बैठे रहेंगे।

वाराणसी : जब तक शिक्षामित्रों का समायोजन बहाल नहीं होता तब तक शिक्षामित्र पठन-पाठन का कार्य नहीं करेंगे। हाईकोर्ट द्वारा समायोजन रद्द किये जाने के बाद लगभग एक सप्ताह से आंदोलन कर रहे शिक्षामित्रों ने भारत माता मंदिर में रविवार को बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया। हांलाकि शिक्षामित्र विरोध स्वरूप हाथ पर काली पट्टी बांध कर विद्यालयों में उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर करके बैठे रहेंगे। स्थिति साफ न होने तक न तो कोई आंदोलन किया जाएगा न ही कोई प्रदर्शन किया जाएगा। शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र दुबे ने प्रधानमंत्री से हुई वार्ता के विषय में शिक्षामित्रों को विस्तार से बताया।

18 सितंबर को शिक्षामित्रों से हुई वार्ता में प्रधानमंत्री ने विधिक राय लेने के बाद शीघ्र ही सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया था। बैठक में महामंत्री प्रमोद कुमार सिंह, नव प्रकाश, मनोज कुमार, धनंजय सिंह, मुनिकेश सिंह, रामबली राजभर, गायत्री देवी, नमिता राय, अनामिका वर्मा, सौरभ, हिरन देवी, सविता देवी के साथ सैकड़ों की संख्या में शिक्षामित्र मौजूद थे।

उधर उत्तर प्रदेश शिक्षा मित्र शिक्षक कल्याण समिति के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने सिगरा में आयोजित बैठक के बाद हाईकोर्ट इलाहाबाद की प्रति रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजी है।

       खबर साभार : दैनिकजागरण 


Post a Comment

1 Comments

  1. समायोजन बहाली तक नहीं पढ़ाएंगे शिक्षामित्र : हांलाकि शिक्षामित्र विरोध स्वरूप हाथ पर काली पट्टी बांध कर विद्यालयों में उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर करके बैठे रहेंगे।
    >> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/09/blog-post_764.html

    ReplyDelete