मीना दिवस पर मर्यादा तार तार : बीएसए ने लगा दी क्लास
फर्रुखाबाद : उच्च प्राथमिक विद्यालय बाग लकूला में मीना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में गुरुवार को बेसिक शिक्षा विभाग की मर्यादा तार-तार हो गई। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ¨सह के सामने प्रधानाध्यापिका व शिक्षिका में जमकर विवाद हुआ। नाराज जिलाधिकारी ने कहा कि क्या इसीलिए उन्हें कार्यक्रम में बुलाया गया था। उन्होंने दोनों को दूसरे ब्लाकों में स्थानांतरित करने के निर्देश दिये।
सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के उपरांत मीना बनी छात्रा पूजा द्वारा केक काटने के बाद जैसे ही कार्यक्रम शुरू हुआ, विद्यालय की शिक्षिका मीरा कटियार कक्षा सात का उपस्थिति रजिस्टर लेकर डीएम के सामने पहुंच गईं। शिक्षिका ने कहा कि विद्यालय न आने वाले बच्चों की अनुपस्थिति लाल पेन से अंकित की जाती है। इसके बावजूद प्रधानाध्यापिका कभी स्कूल न आने वाले बच्चों का नाम नहीं काटती हैं। इससे कई अभिभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेजते। शिक्षिका ने आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापिका ने न्याय पंचायत संसाधन केंद्र के खाते से चेक पर उनके फर्जी हस्ताक्षर कर कई बार में डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए। वहीं प्रधानाध्यापिका रजनीश दीक्षित ने आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि जो बच्चे विद्यालय नहीं आते हैं उनका किसी अन्य स्कूलों में पंजीकरण नहीं है। इसीलिए किसी का नाम नहीं काटा। इस पर दोनों में नोकझोंक हो गई। विवाद होता देख डीएम नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भी विवाद हो रहा है। जिलाधिकारी की नाराजगी देख बीएसए योगराज ¨सह ने प्रधानाध्यापिका और शिक्षिका की क्लास लगाई। मीना दिवस के कार्यक्रमों में 15 विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया। जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत प्रसाद पटेल, डायट प्रवक्ता ऋचा यादव, सह समन्वयक भारती मिश्रा, जमुर्रद बेगम भी मौजूद रहीं। टीएलएम व हस्तकौशल प्रदर्शनी भी लगाई गई। बच्चों को पुरस्कार वितरित किये गए। उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला पजाबा में सह समन्वयक प्रदीप यादव की मौजूदगी में मीना दिवस कार्यक्रम हुआ। नवाबगंज के वीरपुर स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में भी मीना दिवस मनाया गया।
#मीना की दुनिया #meenakiduniya
0 Comments