logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

पढ़ाई के साथ जारी रहेगा शिक्षामित्रों का विरोध प्रदर्शन : शिक्षामित्रों ने तय किया मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आश्वासन के बाद वह नियमित रूप से पढ़ायेंगे लेकिन विरोध प्रदर्शन भी जारी रहेगा

पढ़ाई के साथ जारी रहेगा शिक्षामित्रों का विरोध प्रदर्शन : शिक्षामित्रों ने तय किया मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आश्वासन के बाद वह नियमित रूप से पढ़ायेंगे लेकिन विरोध प्रदर्शन भी जारी रहेगा

वाराणसी : शिक्षामित्रों ने तय किया मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आश्वासन के बाद वह नियमित रूप से पढ़ायेंगे लेकिन विरोध प्रदर्शन भी जारी रहेगा। शिक्षामित्रों की बैठक मंगलवार को भारतमाता मंदिर के प्रांगण में हुई। उन्होंने लखनऊ में मुख्यमंत्री के साथ वार्ता पर संतोष जताया है लेकिन समायोजन होने तक अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखने पर अड़े हुए हैं।

विरोध-प्रदर्शन के कार्यक्रम स्कूल अवधि के बाद अर्थात एक बजे से होंगे। चरणबद्ध आंदोलन के कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी। शिक्षामित्रों  का मानना है कि अगर शांति से बैठ जाएंगे तो सरकार उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेगी। बैठक की अध्यक्षता शिक्षक मित्र मोर्चा के अध्यक्ष अजय सिंह ने की।

    खबर साभार : हिन्दुस्तान

Post a Comment

0 Comments